ENG vs IND: ये 5 इंग्लिश खिलाड़ी बन सकते हैं टेस्ट मैच में भारत के लिए खतरा, जीत की उम्मीदों पर फेर देंगे पानी
Published - 21 Jun 2022, 09:19 AM

Table of Contents
ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच पिछले साल की पटौदी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 1 जुलाई को एजबेस्टन के मैदान में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के पास फिलहाल 2-1 की बढ़त हासिल है, अब निर्णायक मुकाबले में जीत कर भारत सीरीज अपने कब्जे में करना चाहेगा।
लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि इंग्लैंड टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। हाल ही में उन्होंने अपनी घरेलू सीरीज में न्यूज़ीलैंड पर 2-0 की अजय बढ़त बनाई हुई है। आइए जानते हैं भारत के खिलाफ ENG vs IND टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कौने से 5 खिलाड़ी सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
1. जॉनी बेयरस्टो
इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का हालिया फॉर्म बेहद जबरदस्त है, निचले क्रम में आकर इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए कई अद्भुत पारियां खेली है। जिसका सबसे ताजा उदाहरण न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला गया दूसरा टेस्ट मैच है। इस मुकाबले में इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 299 रनों की दरकार थी।
इस असंभव से दिखने वाले लक्ष्य को जॉनी ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से बौना बना दिया था। उन्होंने 92 गेंदों में 132 रन बनाकर आतिशी पारी खेली और इंग्लैंड ने 24 ओवर शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। अगर जॉनी को ENG vs IND टेस्ट में मौका दिया जाता है तो वे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
2. जो रूट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज है। भारत के खिलाफ पिछले साल इसी सीरीज में जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 94 की लाजवाब औसत के साथ 564 रन बनाए थे। यही फॉर्म उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी जारी रखा है।
हाल ही में जो रूट ने टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज 10 हजार रनों का आंकड़ा पार करते हुए इतिहास भी रचा है। अपने घरेलू मैदानों पर ये बल्लेबाज टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा कांटा साबित हो सकता है। अगर किसी प्रकार की इंजरी नहीं हो तो जो रूट का ENG vs IND मैच में टीम में शामिल होना लाजमी सी बात है।
3. जेम्स एंडरसन
स्विंग के जादूगर कहे जाने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का जलवा 39 वर्ष की उम्र में भी कायम है। टेस्ट फॉर्मेट के सबसे सफलतम तेज गेंदबाज की उपाधि पाने वाले इस खिलाड़ी में किसी भी विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ने का दमखम है।
भारत के खिलाफ जेम्स एंडरसन के आंकड़े शानदार है, पिछले साल ही उन्होंने पटौदी सीरीज में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। एंडरसन ने इस सीरीज में 4 मैचों में 15 बल्लेबाजों को पवेलियान की राह दिखाई थी, अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता है तो भारत को इस खिलाड़ी से सावधान रहने की जरूरत होगी।
4. बेन स्टोक्स
न्यूज़ीलैंड सीरीज से ही टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ हमेशा शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। उनके मौजूदा फॉर्म की बात करे तो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने जॉनी के साथ मिलकर ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा था और इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।
गेंद और बल्ले से बेन स्टोक्स अपनी टीम की ताकत दोगुनी करने में मदद करते हैं। साथ ही अपनी आक्रमक कप्तानी का अंदाज भी टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है। बतौर कप्तान उनका ENG vs IND टेस्ट मैच की टीम में शामिल होना लगभग तय माना जा सकता है।
5. ओली पोप
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे युवा बल्लेबाज ओली पोप घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी का जिम्मा उठाने वाले इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों के बीच अपनी खास छाप छोड़ी है।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अबतक ओली पोप जो रूट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाल बल्लेबाज है। उन्होंने 2 मैच में 45 की औसत के साथ 180 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 145 रनों की शानदार पारी खेली थी। 24 वर्षीय ये बल्लेबाज ENG vs IND मैच में भारतीय टीम के लिए बड़ा सप्राइज़ साबित हो सकता है।
Tagged:
ENG vs IND Test 2022 ENG vs IND 2022 ENG vs IND ENG vs IND 2022 July ENG vs IND test ENG vs IND test Match 2022