ENG vs IND: आखिरी T20 मैच में कहीं बारिश तो नहीं कर देगी मैच का मजा किरकिरा, जानिए पिच पर किसका पलड़ा होगा भारी?

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ENG vs IND 3rd T20 pitch and weather report

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के अब तक 2 मुकाबले पूरी तरह से संपन्न हो चुके हैं. इस सीरीज में लगातार 2 मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है. आखिरी मुकाबला नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाना है. इस मुकाबले पर दोनों ही टीमों की निगाहें जीत पर गड़ी होंगी. ऐसे में किस टीम को जीत नसीब होगी ये तो मैच के बाद ही पता चलेगा. लेकिन, दोनों ही टीमों के फैंस आखिरी मुकाबले को लेकर बेहद एक्साइटेड होंगे.

इस मैच (ENG vs IND) में मौसम और पिच की भी अहम भूमिका होने वाली है. क्योंकि लंदन में बारिश कब रोमांच किरकिरा कर दे इसका अंदाजा तक नहीं होता. इसलिए आप भी इसके बारे में जानना चाहते होंगे और इसी के साथ पिच किसके पक्ष में भारी रहेगी इसके बारे में भी आपको बताएंगे.

ENG vs IND तीसरे T20I मैच के दौरान मौसम का हाल

trent bridge nottingham weather PC- Google

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच होने वाले तीसरे टी20 मैच में मौसम खास भूमिका निभाने वाली है. क्योंकि यहां के मौसम के अतरंगी रूप से हर कोई अच्छे से वाकिफ है. ऐसे में इंग्लैंड में होने वाले हर मैच से पहले मौसम के बारे में फैंस जानने के लिए बेताब रहते हैं. अब नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होने वाले मैच पर एक नजर डालें तो इस मैच में बारिश की संभावना ना के बराबर है. रविवार को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम के आसपास का तापमान 28 से 13 डिग्री सेल्सियस होगा.

यानी खिलाड़ियों को गर्मी से काफी राहत होगी और मौसम भी ठंडा होने वाला है. हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. जबकि ह्यूमिडिटी 46 प्रतिशत होगी. वहीं बारिश होने की संभावना सिर्फ 10 प्रतिशत है. हालांकि रविवार को नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम के आसपास बादल छाए रहेंगे लेकिन फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि मौसम मैच के अनुकूल ही रहेगा.

ENG vs IND मैच में कैसी रहेगी ट्रेंट ब्रिज की पिच

Trent Bridge Cricket Ground pitch report

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन, इस मुकाबले के आगाज से पहले बात करें यहां की पिच की तो ये बिल्कुल सपाट और धीमी है. ऐसे में यहां बल्लेबाजों और स्पिनर्स दोनों को मदद मिल सकती है. तेज गेंदबाजों के लिए इस विकेट पर ज्यादा कुछ मदद नहीं होगी.

ऐसे में अभी तक शुरूआती दो मुकाबलों में हावी रहे तेज गेंदबाजों को इस पिच पर संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 161 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 143 रन रहा है. यहां हुए 12 में से 7 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. ऐसे में टॉस दोनों ही टीमों (ENG vs IND) के लिए काफी अहम होने वाला है.

ENG vs IND 3rd T20