ENG vs IND: सूर्या का शतक भी नहीं दिला सका भारत को जीत, 17 रन से हारने के बावजूद 2-1 से जीती सीरीज
Published - 11 Jul 2022, 02:38 AM

Table of Contents
ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज यानि 10 जुलाई को खेला गया था। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
इस फैसले को सही साबित करते हुए उनकी टीम ने 215 रन बना डाले। लिहाजा भारत को 216 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में मेहमान टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ा जिसके बूते टीम इंडिया ने 198 रन बनाए और 17 रनों से मैच गंवा दिया।
मलान और लिविंगस्टोन की बदौलत ENG ने बनाए 216 रन
ENG vs IND मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लिश टीम ने एक पुख्ता शुरुआत की थी। हालांकि सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय पहले 2 मैचों की तरह ही संधर्ष करते हुए नजर आए, लेकिन कप्तान बटलर ने छोटी लेकिन आकर्षक पारी खेलकर अपनी टीम एक मजबूत शुरुआत दिलाई। लेकिन इंग्लिश टीम की पारी में असली जान डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टोन ने फूंकी।
84 रनों के संयुक्त स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी इस टीम को डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टोन ने संभाला। साथ ही विस्फोटक अंदाज में 84 रनों की साझेदारी की, इस दौरान मलान ने 39 गेंदों में 77 रन बनाए। दूसरी ओर लिविंगस्टोन ने 29 गेंदों में 42 रन अपने खाते में जोड़े। अंत में हैरी ब्रूक और क्रिस जोर्डन ने भी क्रमश: 19 और 11 रनों का अहम योगदान दिया। जिसके बूते इंग्लैंड 215 रन बनाने में सफल हो पाई।
ENG vs IND: रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने झटके 2-2 विकेट
टीम इंडिया की ओर से इंग्लैंड बनाम भारत मैच में बेहद साधारण गेंदबाजी की गई। दरअसल, इस मुकाबले के लिए रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। लेकिन ये पैंतरा काम नहीं कर पाया, क्योंकि आवेश खान ने और रवींद्र जडेजा ने क्रमश: 43 और 45 रन लुटाए। दूसरी ओर उमरान मलिक भारत के लिए सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में सबसे ज्यादा 56 रन खर्च किए। हालांकि इस दौरान रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लेने के साथ ही क्रमश: सिर्फ 30 और 35 रन दिए।
सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शतक, पर नहीं दिला पाए जीत
वहीं 216 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत और रोहित शर्मा टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत दिलाने में असमर्थ रहे। ऋषभ पारी के दूसरे ही ओवर में चलते बने। इसके बाद नंबर-3 पर आए विराट कोहली कुछ आकर्षक शॉट्स खेलने के बाद सिर्फ 11 रनों का योगदान ही दे पाए। रोहित शर्मा भी संघर्षपूर्ण पारी के बाद 11 रन ही बना सके।
महज 31 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने भारत की ओर से मोर्चा संभालते हुए पलटवार करना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजो के बीच 119 रनों की साझेदारी हुई, 150 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर(26) का विकेट गिरा।
दिनेश कार्तिक और रवींद्र जडेजा आज के मुकाबले में जल्दी आउट हुए, इस दौरान दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव(117) शतक जड़कर विकेटों का पतन देख रहे थे। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 6 छक्के लगाए। आखिर में 19वें ओवर तक लड़ते हुए सूर्य ने भी अपना विकेट गंवा दिया। जिसके चलते भारतीय टीम सिर्फ 198 रन ही बना पाई। हालांकि ये सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली है।
Tagged:
team india ENG vs IND ENG vs IND 3rd T20 ENG vs IND T20 Series July 2022 ENG vs IND T20 ENG vs IND T20 Series 2022 ENG vs IND T20 2022