ENG vs IND: सूर्या ने हासिल किया माइलस्टोन तो हर्षल-उमरान के नाम हुए शर्मनाक रिकॉर्ड्स, तीसरे T20I में बने 11 आंकड़े
Published - 10 Jul 2022, 06:01 PM

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज यानि 10 जुलाई को खेला गया था। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
इस फैसले को सही साबित करते हुए उनकी टीम ने 215 रन बना डाले। लिहाजा भारत को 216 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में मेहमान टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ा जिसके बूते टीम इंडिया ने 198 रन बनाए और 17 रनों से मैच गंवा दिया। दोनों टीमों के बीच हुए इस कड़े मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं, आइए उन सभी पर एक नजर डालते हैं।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/932e90f831077dc70f34307130b947fb880165291d959517d50f138d5511f38c.jpg)
1. भारत के लिए नंबर-4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
110* केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2016
102* सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2022
2. भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत T20I स्कोर
118 - रोहित शर्मा बनाम श्रीलंकाई इंदौर 2017
117 - सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2022
111*- रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज लखनऊ 2018
110*- केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2016
3. सूर्याकुमार यादव द्वारा बनाए गए 117 रन एक पूर्ण सदस्य राष्ट्र की टीम की ओर से नंबर-4 और उससे कम क्रम में बल्लेबाजी करते हुए किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक रन हैं। इस मामले में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को पछाड़ दिया है, जिन्होंने साल 2019 में भारत के खिलाफ 113 रन बनाए थे।
4. कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा लगातार जीत
20 - रिकी पोंटिंग
19 - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की स्ट्रीक आज खत्म हुई है
5. T20I शतक बनाने वाले भारतीय (पीछा करते हुए)
केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज
केएल राहुल बनाम इंग्लैंड
रोहित शर्मा बनाम इंग्लैंड
सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड
6. एक T20I मैच में भारतीय गेंदबाज द्वारा लुटाए गए सर्वाधिक रन
64 - चहल बनाम दक्षिण अफ्रीका
57 - जोगिंदर बनाम इंग्लैंड
56 - उमरान बनाम इंग्लैंड*
56 - दीपक बनाम वेस्टइंडीज
55 - कुणाल बनाम ऑस्ट्रेलिया
7. हर्षल पटेल ने 2022 T20I में 24 छक्के खाए यह किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक है
8. विराट कोहली द्वारा T20I श्रृंखला में सबसे कम रन (न्यूनतम 2 इनिंग्स ने बल्लेबाजी की)
9 रन बनाम आयरलैंड (2018)
12 रन बनाम इंग्लैंड (2022)*
9. 2022 में आवेश खान ने बटलर को तीसरी बार आउट किया
गेंद: 6
रन : 3
आउट : 3*
10. T20I में भारत के लिए सबसे बड़ी चौथी विकेट साझेदारी
119 - सूर्या/अय्यर बनाम इंग्लैंड*
107 - धोनी/राहुल बनाम वेस्टइंडीज
100 - धोनी/कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
11. भारत के लिए एक पारी में उच्चतम स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों के स्कोर में सबसे ज्यादा अंतर
89 एसके यादव (117) और एस अय्यर (28) बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2022
69 केएल राहुल (101*) और आर शर्मा (32) बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर 2018
68 आर शर्मा (111*) और एस धवन (43) बनाम वेस्टइंडीज लखनऊ 2018*
Tagged:
Suryakumar Yadav ENG vs IND ENG vs IND 3rd T20 ENG vs IND T20 Series July 2022 ENG vs IND T20 news ENG vs IND T20 ENG vs IND T20 Series 2022 ENG vs IND T20 2022