ENG vs IND: क्या तीसरे दिन भी बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा? यहां देखिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
Published - 02 Jul 2022, 06:24 PM

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पटौदी ट्रॉफी का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश की भेंट लगभग चढ़ ही गया था। दिन की शुरुआत से ही लगातार मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ नजर आया जिसके चलते दूसरे दिन के खेल में लगातार खलल पैदा हो रहा था।
शुक्रवार के दिन मुकाबले को 3 बार बारिश के चलते रोका गया। जाहिर है इससे दर्शकों और खिलाड़ियों का मजा किरकिरा हुआ, ऐसे में अब सभी की निगाहें कल यानि 3 जुलाई को बर्मिंघम के मौसम पर टिकी हुई है। आइए आपको बताते हैं इंग्लैंड और भारत के बीच जारी इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
ENG vs IND: टेस्ट मैच के तीसरे दिन मौसम का हाल
इंग्लैंड का मौसम अपनी बदमिजाजी के लिए जाना ही जाता है। ENG vs IND मैच के पहले दिन के खेल में एक बार बारिश के चलते मैच को रोका गया था। लेकिन दूसरे दिन तो हद ही हो गई जब काले बादलों ने लगातार एजबेस्टन के मैदान में पहरा डाले रखा। ऐसे में अब बात की जाए कल यानि 3 जुलाई को बर्मिंघम के मौसम की तो Accu Weather वेबसाइट के अनुसार तीसरे दिन भी बारिश की संभावना जताई जा सकती है।
रविवार को बर्मिंघम का तापमान 18 से 9 डिग्री सेल्सियस होगा, हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। आसमान में बादल छाने रहने की संभावना है जबकि बारिश होने की संभावाना भी 60 प्रतिशत है। वहीं 63 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी लेकिन, जैसे दिन गुजरता रहेगा वैसे धूप खिलने की भी आशंका है। इस पूरी रिपोर्ट से अंदाजा लगाया जासकता है बारिश खेल के ENG vs IND टेस्ट मैच के तीसरे दिन ज्यादा परेशान नहीं करने वाली है।
दूसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने बनाए 84 रन, अभी भी भारत से 332 रन पीछे
इसके साथ ही आपको बताना चाहेंगे कि बारिश के लागतर खलल के बावजूद दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। दोनों टीमों के बीच शनिवार के दिन भी कड़ी टक्कर देखने को मिली है, 338/7 के स्कोर पर दूसरे दिन की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में ऑल आउट होते हुए 416 रनों का आंकड़ा हासिल किया।
वहीं इन रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। लेकिन इसके बवाजूद इंग्लिश टीम अभी भी ENG vs IND मैच में भारत से पहली पारी में 332 रन पीछे हैं। तीसरे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स पारी को आगे लेकर जाएंगे।
Tagged:
ENG vs IND 2022 ENG vs IND ENG vs IND 2022 July ENG vs IND Latest