ENG vs IND: इन 3 खिलाड़ियों ने भारत को इंग्लैंड में जिताई ODI सीरीज, वरना बढ़ सकती थी मुश्किलें

author-image
Shilpi Sharma
New Update
In this series these 3 players were heroes for Team India ENG vs IND ODI Series

ENG vs IND: क्रिकेट वाकई अनिश्चितताओं का खेल है और ये रविवार को इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए आखिरी मैच से साबित हो गया. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला किया था. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अंग्रेजी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. लेकिन, कप्तान जोस बटलर ने एक छोर से टीम का मोर्चा संभाला और उनका साथ मोईन अली ने दिया.

लेकिन, ये जोड़ी एक बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ती उससे पहले ही हार्दिक पांड्या ने इस पर ब्रेक लगाया. अली भी 34 रन बनाकर जड्डू का शिकार बने और पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. 45.5 ओवर में इंग्लैंड की टीम 259 रन बनाकर धराशायी हो गई. जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया (ENG vs IND) की भी शुरूआत ने फैंस को निराश कर दिया.

भारत (ENG vs IND) के टॉप-4 बल्लेबाज महज 75 रन के अंदर पवेलियन लौट गए और यहां से शुरू हुआ असली खेल. जहां से फिर टीम इंडिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती रही. आखिरकार 42.1 ओवर में ही भारत ने 260 रन के मिले लक्ष्य को हासिल कर लिया और सीरीज को अपने नाम करने में कामयाब रही. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इस श्रृंखला के जीत के हीरो रहे.

1. जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भले ही जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके. लेकिन, उन्होंने शुरूआती 2 मुकाबलों में अपना काम कर दिया था. खासकर पहले मैच में टीम इंडिया के 10 विकेट से जीतने में सबसे बड़ा योगदान जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) का ही रहा था. उन्होंने इस मुकाबले में 6 विकेट अपने नाम किए थे और कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे.

पहले वनडे में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी अंग्रेजी टीम की शुरूआत तो बेहद खराब रही थी और अंत भी खराब ही रहा था. महज 110 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई थी जिसका पूरा श्रेय जस्सी को जाता है. उन्होंने शुरूआत से ही अंग्रेजी टीम पर दबाव डाला और कामयाब भी रहे. सिर्फ 19 रन देकर उन्होंने 6 विकेट लिए थे.

दूसरे वनडे में भी उन्हें 2 सफलता मिला. लेकिन, भारत (ENG vs IND) ने ये मुकाबला गंवा दिया था. इसके बाद आखिरी मैच में बुमराह को इंजरी के चलते बाहर होना पड़ा. लेकिन, सीरीज में उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता और कहने में कोई संदेह नहीं है कि इस श्रृंखला के जीत के हीरो बुमराह भी रहे हैं.

2. हार्दिक पांड्या

hardik pandya

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) की बात करते हैं जो अपनी घातक फॉर्म में कमबैक कर चुके हैं. उन्होंने इसी सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी विरोधियों को नाको चने चबवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पहले मैच में भले ही पांड्या की बैटिंग नहीं आई लेकिन, उन्होंने गेंदबाजी से छाप छोड़ी. दूसरे मुकाबले में भी बल्ले से टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन, 2 विकेट जरूर झटके थे.

यहां तक कि आखिरी मैच में उन्होंने सही समय पर पहले विकेट निकाले और फिर बल्लेबाजी के दौरान सूझबूझ दिखाते हुए भारत (ENG vs IND) को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया. घातक बल्लेबाजी कर रहे रॉय को पांड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

फिर बेन स्टोक्स और जोस बटलर का पत्ता का काटा और लियम को भी अपने झांसे में फंसाया. इतना ही नहीं इसके बाद बल्लेबाजी के दौरान भी उन्होंने टीम को प्रेशर से बाहर निकाला और 10 चौकों की बदौलत 71 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारत के जीत में अहम योगदान दिया. अपनी इसी काबिलियत के चलते चारों तरफ उनकी चर्चा हो रही है और जाहिर तौर पर इस सीरीज के जीत के हीरो पांड्या भी रहे.

3. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

आखिरी और तीसरे नंबर पर बात करते हैं बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की, जिनके बारे में प्रीडिक्शन करना बहुत ही मुश्किल है. वो कब किस पर भारी पड़ जाएं ये तो शायद उन्हें खुद भी नहीं पता होता होगा. लेकिन, इंग्लैंड (ENG vs IND) के खिलाफ 12 रन पर मिले जीवनदार का उन्होंने जिस तरीके से फायदा उठाया वो काबिले-ए-तारीफ है. इसके बाद मैदान पर जमने के लिए उन्होंने भले ही वक्त लिया लेकिन, अपने लक्ष्य से दोबारा नहीं भटके.

हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर उन्होंने सूझबूझ से काम लिया और इसे बखूबी तरीके से अंजाम भी दिया. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई और यही पार्टनरशिप भारत के जीत की सबसे बड़ी वजह बनी. पंत ने 113 गेंदों पर 125 रन की नाबाद ताबड़तोड़
शतकीय पारी खेली और भारत को सीरीज जिताने में बल्ले से अहम भूमिका निभाई.

ऐसे में अगर ये कहा जाए कि इस श्रृंखला के जीत के हीरो ऋषभ पंत भी रहे तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा. क्योंकि आखिरी मैच में सही समय पर उन्होंने शतक नहीं जड़ा होता तो ये मैच भारत के हाथ से निकल जाता.

hardik pandya jasprit bumrah rishabh pant ENG vs IND 3rd ODI