ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया ने अपने दौरे की शुरुआत कर दी है। पहले मैच में मेजबान टीम इंग्लैंड को 199 रन का विशालकाय लक्ष्य देने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी से अंग्रेजों को सिर्फ 148 रनों पर समेट कर जीत अपने नाम की।लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के सामने अभी चुनौतियों का दौर खत्म नहीं हुआ है।
सीरीज पर कब्जा करने के लिए अब भारतीय टीम को एजबेस्टन के मैदान में इंग्लैंड को मात देनी होगी। जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं है। साथ ही हाल ही में इकलौते टेस्ट में शर्मनाक हार भी मिली है। पहले टी20 के मुकाबले दूसरे टी20 में कई भारतीय दिग्गज टीम के साथ जुड़ जाएंगे। आइए जानते हैं इसके बाद टीम मैनेजमेंट इस मुकाबले में किन 11 खिलाड़ियों को मैदान में उतारने पर विचार कर सकता है।
ENG vs IND: रोहित और विराट कर सकते हैं ओपनिंग
भारतीय क्रिकेट टीम के 2 दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली इंग्लैंड बनाम भारत (ENG vs IND) दूसरे टी20 मैच में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। विराट के टीम से जुड़ने के बाद उनकी जगह प्लेइंग एलेवन में लगभग तय मानी जा सकती है। दीपक हुड्डा के शानदार फॉर्म को देखते हुए विराट को सलामी बल्लेबाज की भूमिका दी जा सकती है। क्योंकि ईशान किशन पिछले मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले साल मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ही एक साथ पारी का आगाज किया था। जहां दोनों बल्लेबाजों ने महज 9 ओवर में 94 रनों की आतिशी साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई थी। इस मैच में भारत ने 224 रन बनाकर इंग्लैंड को मात दी थी।
दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव मिडल ऑर्डर में संभाल सकते हैं मोर्चा
ENG vs IND दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया का मिडल ऑर्डर बेहद पुख्ता नजर आने वाला है। नंबर-3 की पोजीशन के लिए टीम मैनेजमेंट दीपक हुड्डा का रुख कर सकता है। मौजूदा फॉर्म की बात करें तो दीपक हुड्डा शानदार फॉर्म में है आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़कर उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की करने का दावा पेश कर दिया है। साथ ही उनके साथ एक गेंदबाजी का विकल्प भी मिल जाता है।
इसके बाद नंबर-4 के बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार यादव का खेलनाा लगभग तय माना जा सकता है। आईपीएल 2022 में उन्होंने शानदार लय का मुजायरा किया था। लेकिन इंजरी के चलते उन्हें टूर्नामेंट के आखिरी पड़ाव से बाहर होना पड़ा था। लेकिन अब फिट होने के बाद सूर्यकुमार वापसी के लिए तैयार है। पिछले मैच में सूर्य ने ताबड़तोड़ 39 रन बनाए थे।
लोअर मिडल ऑर्डर में रवींद्र जडेजा की हो सकती है वापसी
फिनिशर के रोल के लिए टीम इंडिया में अनुभवी दिनेश कार्तिक के साथ जा सकती है। हालांकि इसके लिए टीम के पास ऋषभ पंत का भी विकल्प मौजूद है। लेकिन सफेद गेंद के खेल में ऋषभ पंत का फॉर्म फिलहाल कुछ खास नहीं रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी सीरीज में वे बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे।
वहीं दिनेश कार्तिक निचले क्रम में विस्फोटक अंदाज में रन बटोरने के लिए अपने जीवन की बेस्ट फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनके साथ ही हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का खेलना लगभग तय माना जा सकता है। पिछले मैच में उन्होंने फिफ्टी ठोंकने के साथ ही 4 विकेट चटका कर अपने दम पर टीम इंडिया को मैच जिताया है। इसके साथ ही नंबर-7 पर अक्षर पटेल की जगह रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हो सकती है।
ENG vs IND: कुछ ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का गेंदबाजी क्रम
अब बात की जाए इंग्लैंड बनाम भारत मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजी अटैक की तो इसमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का प्लेइंग एलेवन का हिस्सा होना तय माना जा सकता है। भुवी का हालिया फॉर्म जबरदस्त है, पिछले मैच में उन्होंने जोस बटलर को पहली गेंद पर ही आउट कर मेजबान टीम की कमर तोड़ कर रख दी थी।
वहीं संभावना है कि अर्शदीप सिंह को पहले मुकाबले में डेब्यू के बाद प्लेइंग एलेवन से बाहर बैठना पड़े क्योंकि जसप्रीत बुमराह वापसी के साथ ही सीधे तौर पर अपनी जगह पक्की करेंगे। तीसरे पेसर के विकल्प के लिए टीम मैनेजमेंट हर्षल पटेल पर भरोसा कर सकता है। स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के लिए यूजवेन्द्र चहल और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग एलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। साथ ही हार्दिक पंड्या छठे गेंदबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं।
ENG vs IND दूसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेन्द्र चहल