VIDEO: मुसीबत में थी टीम इंडिया, तभी दिखे धोनी तो फैंस ने लगाई फिर से मैदान पर उतरने की गुहार

Published - 15 Jul 2022, 12:27 PM

ENG vs IND

भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लार्ड्स में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय बल्लेबाज, इंग्लिश गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढ़ेर हो गए. जब रोहित शर्मा और विराट कोहली मुश्किल वक्त में टीम का साथ छोड़ गए, तब ऐसे में फैंस टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को याद करते दिखाई दिए. जो इस मैच का लुफ्त उठाने स्टेडियम पहुंचे थे.

MS Dhoni ने लाइव मैच का उठाया लुफ्त

https://twitter.com/TituTweets_/status/1547648342905171968

इग्लैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर 1-1 बराबर पर पहुंचा दिया है. तीसरे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. क्योंकि दोनों में से जो भी टीम, तीसरा मुकाबला जीतेगी वह वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. वहीं दूसरे मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को देखा जा सकता है.

टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में 246 रनों का पीछा करते हुए 146 रनों पर ही ढ़ेर हो गई. जिसके चलते इस मुकाबले को इंग्लेंड ने 100 रनों से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना जैसे पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर भी पहुंचे थे.

जैसे ही इस मुश्किल घड़ी में स्क्रीन पर धोनी (MS Dhoni) की तस्वीर आई तो, फैंस उन्हें मिस करने लगे. एमएस धोनी को लेकर सोशल मीडिया कुछ ट्वीट किए गए जिसमें एक यूजर ने लिखा, 'ये मजाक नहीं रहा अब धोनी भाई,पेडअप करके मैदान में जल्दी से आ जाओ' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'धोनी एक बार लास्ट बार पैड पहन लो और बचा लो.'

सोशल मीडिया पर फैंस ने MS Dhoni को किया याद

https://twitter.com/TituTweets_/status/1547648342905171968

https://twitter.com/Drrrrrr27593485/status/1547843710628483073

https://twitter.com/sohailcrickter/status/1547646546245664770

Tagged:

team india ENG vs IND 2022 MS Dhoni MS Dhoni Latest News
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर