ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच साऊथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला गया था। कड़े मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम इंग्लैंड को 50 रनों से मात दी है। भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए थे, जिसके तहत इंग्लैंड को 199 रनों का लक्ष्य मिला था।
इस टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 148 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ENG vs IND सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
हार्दिक ने जड़ी T20I करियर की पहली फिफ्टी, भारत ने बनाए 198 रन
ENG vs IND मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ शुरुआत की थी। खुद कप्तान रोहित शर्मा ने पहल ही ओवर से अपने हाथ खोलते हुए तेजी से रन बटोरना शुरू कर दिया था। रोहित ने सिर्फ 14 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए। लेकिन पारी के तीसरे ही ओवर में वे मोइन अली का शिकार हो गए। उनके जोड़ीदार ईशान किशन(8) कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। सिर्फ 46 रन के संयुक्त स्कोर पर टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
जिसके बाद दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव ने संयम से पारी को संभाला और आगे चलकर आतिशी अंदाज में रन बटोरना शुरू कर दिया था। हुड्डा और यादव ने क्रमर्श: 33 और 39 रनों का अहम योगदान दिया। अंत में हार्दिक पांड्या ने अपने करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया का स्कोर 198 तक पहुंचाया। हार्दिक ने 33 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए।
ENG vs IND: टीम इंडिया ने पावरप्ले से ही कसा अपना शिकंजा
ENG vs IND मैच में 199 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम इंग्लैंड को भारतीय तेज गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही जकड़ लिया था। पहले ही ओवर में टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लिश कप्तान और इंग्लैंड के सबसे बड़े मैच विनर जोस बटलर को गोल्डन डक पर चलता कर दिया था। जिसके बाद से इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज साझेदारी बनाने में कामयाब नहीं हो पाया।
क्योंकि हार्दिक पांड्या 5वें ही ओवर में डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टोन को चलता कर दिया था। इसके बाद पावरप्ले के बाद के पहले ही ओवर में जेसन रॉय भी एक लंबे संघर्ष के बाद आउट हुए। सिर्फ 33 रन के संयुक्त स्कोर पर इंग्लैंड ने अपने टॉप-4 बल्लेबाजों को गंवा दिया था।
युजवेन्द्र चहल ने मेजबानों की उम्मीदों को तोड़ा, 148 पर सिमटी इंग्लैंड
लगातार विकेटों के पतन के बीच हैरी ब्रूक(28) और मोइन अली(36) ने इंग्लैंड की उम्मीदों को जारी रखा। दोनों बल्लेबाजो के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई थी, जिसकी बदौलत इंग्लैंड 13वें ओवर तक लगभग मैच में बना हुआ था। लेकिन इसी बीच युजवेन्द्र चहल ने 13वें ओवर में दोनों ही सेट बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अंत में सैम करन(4) को हार्दिक ने पवेलियन की राह दिखाई।
जिसके बाद नतीजा महज औपचारिकता बनकर रह गया, क्योंकि अंत में कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका और इंग्लैंड मात्र 148 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।