ENG vs IND: टी20 सीरीज के ताबड़तोड़ एक्शन के बाद अब इंग्लैंड और भारत (ENG vsIND) की टीमें वनडे फॉर्मेट के चैलेंज के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज यानि 12 जुलाई से होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला केनिंग्टन के ओवल मैदान में खेला जाएगा।
मैच की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में टॉस का सिक्का उछाला गया। जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पक्ष में गिरा था। इसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले वनडे की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम 5:30 बजे से हो जाएगी।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी IND
1ST ODI. India won the toss and elected to field. https://t.co/rjByVBoy6u #ENGvIND
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच हुई टी20 सीरीज में टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड पर पूरी तरह से भारी पड़ी थी। 2-1 से इस सीरीज को जीतने के बाद अब वनडे फॉर्मेट में भी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली ये टीम सीरीज की शुरुआत जीत से करना चाहेगी। वहीं इंग्लिश टीम के नए नवेले कप्तान जोस बटलर टी20 का बदला लेने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे।
इसके साथ ही आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए पहले वनडे में विराट कोहली ग्रॉइन इंजरी के चलते प्लेइंग एलेवन से बाहर है। उनकी जगह श्रेयस अय्यर नंबर-3 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ENG vs IND के बीच अब तक खेले गए ODI हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड बनाम भारत (ENG vs IND) अब तक खेले गए वनडे हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 103 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत को 55 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। तो वहीं अंग्रेजी टीम के पक्ष में 43 मैचों का नतीजा रहा है। जबकि 2 मैच बराबरी पर खत्म हुए हैं, इसके अलावा 3 वनडे का रिजल्ट ही नहीं निकल सका।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने साल 2018 के बाद इंग्लैंड में सिर्फ 3 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान भारत को तीनों मुकाबलो में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा है। अब 2019 के बाद से केनिंग्टन ओवल में पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। ऐसे में दोनों के बीच जंग बेहद रोमांचक होगी।
ENG vs IND पहले ODI के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जे बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर/प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, सैम करन, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, मैट पार्किंसन, रीस टॉपली।