ENG vs IND: इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से रौंदने के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज का रुख करने वाली है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज कल यानि 12 जुलाई से होने जा रहा है। पहले मुकबले की भिड़ंत केनिंग्टन ओवल मैदान में होने वाली है। बात की जाए वनडे मैचों में दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन की तो इंग्लैंड ने पिछले महीने ही नीदरलैंड को उनके घर में ही 3-0 से करारी हार थमाई थी।
वहीं भारत ने अपना आखिरी वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में खेला था। जाहिर है टी20 के मुकाबले वनडे सीरीज में टीम इंडिया को मेजबानों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। आइए जानते हैं ENG vs IND पहले एकदिवसीय मैच में दोनों टीमें किस सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है।
ENG vs IND: इंग्लैंड की संभावित सलामी जोड़ी
जेसन रॉय - फिलिप सॉल्ट
सबसे पहले बात की इंग्लिश टीम की तो वनडे फॉर्मेट में इस टीम को रोकना कई बार नामुमकिन हो जाता है। जिसकी वजह इस टीम में मौजूद विस्फोटक बल्लेबाज है। खासकर जेसन रॉय और फिलिप सॉल्ट की सलामी जोड़ी साल 2022 में इंग्लैंड के लिए अविश्वसनीय शुरुआत करने का काम करती आ रही है। ENG vs IND सीरीज में भारत के खिलाफ भी इसी जोड़ी के मैदान में उतरने की संभावना प्रबल है।
हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ भी रॉय और सॉल्ट की जोड़ी ने कहर बरपा रखा था। इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 498 रन बना डाला था। जिसकी नींव फिलिप सॉल्ट ने अपने शतक के साथ रखी थी। साथ ही वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। दूसरी ओर जेसन रॉय ने नीदरलैंड के विरुद्ध एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा था।
ENG vs IND: भारत की सलामी ओपनिंग जोड़ी
रोहित शर्मा - शिखर धवन
भारत की ओर से ENG vs IND पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी एक बार फिर नजर आने की संभावना शत प्रतिशत मानी जा सकती है। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में इस जोड़ी ने भारत को अपने दम पर ही कई मैच जिताए हैं। खासकर वनडे में रोहित-धवन की सलामी जोड़ी सचिन-गांगुली के बाद भारत की सबसे सफल सलामी जोड़ी है।
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने इंटरनेशनल मैचों में अबतक 111 बार भारत की ओर से पारी का आगाज किया है। जिसमें ऊनहोने 45 के औसत के साथ 4994 रन बनाए हैं। विश्व क्रिकेट के इतिहास में किसी भी ओपनिंग जोड़ी के द्वारा ये चौथे सबसे ज्यादा रन है। ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ भी यही दोनों बल्लेबाज भारत की पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं।