ENG vs IND: एकतरफा जीत के साथ Team India ने रचा इतिहास, पहले ODI मैच में बने 14 बड़े रिकॉर्ड्स

author-image
Mohit Kumar
New Update
Asia Cup 2022: आवेश नहीं, मोहम्मद शमी ही थे टीम इंडिया में जगह के हकदार, ये 3 बातें दे रही है गवाही

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेला गया पहला वनडे मैच रिकॉर्ड्स के लिहाज से बेहद ऐतिहासिक मैच रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम इंग्लैंड को 10 विकेटों से मात दी है। केनिंग्टन के ओवल मैदान में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जहां भारत के तेज गेंदबाजी अटैक ने इंग्लिश बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी।

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 6 विकेट लिए जिसके चलते इंग्लैंड सिर्फ 110 रन पर सिमट गई। इसके फलस्वरूप टीम इंडिया को ENG vs IND पहले वनडे में 111 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने बड़ा आसान बना दिया। लिहाजा भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत अपने नाम कर ली। आइए जानते हैं ENG vs IND की भिंडत में कौन से बड़े रिकॉर्ड बने हैं।

ENG vs IND पहले ODI में बने 14 बड़े रिकॉर्ड

Ben Stokes

1. ODI में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर

6/4 – स्टुअर्ट बिन्नी
6/12 – अनिल कुंबले
6/19 – जसप्रीत बुमराह*
6/23 – आशीष नेहरा

2. जसप्रीत बुमराह ने वनडे में दूसरी बार लिया 5 विकेट हॉल लिया

publive-image

3. वनडे में इंग्लैंड बनाम भारत द्वारा सबसे कम टोटल

2022 में 110*
2006 में 125
1985 में 149
बुमराह - 6 विकेट
शमी - 3 विकेट
कृष्णा - 1 विकेट

4. आज पहली बार किसी एकदिवसीय मैच की पहली पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा सभी 10 विकेट लिए गए 

5. मोहम्मद शमी वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय बने

publive-image

80 – मोहम्मद शमी*
97 – अजीत अगरकरी
103 – जहीर खान
106 – इरफान पठान
106 – अनिल कुंबले

6. ओपनर्स की ओर से सबसे ज्यादा पार्टनरशिप रन

6609 - सचिन/गांगुली
5372 - हेडन/गिलक्रिस्ट
5150 - हेन्स/ग्रीनिज
5000 - रोहित/धवन*
4198 - अमला/डी कॉक

7. सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली भारतीय ओपनिंग जोड़ी

6609 - सचिन/गांगुली
5000 - धवन/रोहित*
3919 - सचिन/सहवाग

8. वनडे में भारतीय ओपनर द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर

120 - सचिन तेंदुलकर
77 - सौरव गांगुली
60 - रोहित शर्मा*

9. 18वीं बार रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने वनडे में 100 रनों की साझेदारी की।

India won by 10 wickets against England in 1st ODI

26 - सचिन/गांगुली
20 - दिलशान/संगक्कारा
18 - रोहित/धवन*
18 - रोहित/कोहली
16 - गिलक्रिस्ट/हेडेन

10. वनडे में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग स्पेल (2002 से)

4/7 - भुवनेश्वर बनाम श्रीलंका (2013)
4/9 - बुमराह बनाम इंग्लैंड (आज)*
4/27 - श्रीनाथ बनाम श्रीलंका (2003)

11. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में वनडे में सिर्फ 25 मैचों में 7 अर्द्धशतक और 7 शतक बनाए

12. रोहित शर्मा ने ENG vs IND वनडे में एकदिवसीय फॉर्मेट का अपना 250वां सिक्स लगाया

Rohit Sharma had the pull shot going for him, England vs India, 1st ODI, The Oval, London, July 12, 2022

250 - रोहित शर्मा
222 - एमएस धोनी
195 - सचिन तेंदुलकर
189 - सौरव गांगुली
153 - युवराज सिंह

13. इंग्लैंड में एक अतिथि खिलाड़ी द्वारा

सबसे ज्यादा वनडे रन - रोहित शर्मा
सर्वाधिक वनडे शतक - रोहित शर्मा

14. ODI में भारत द्वारा सबसे तेज़ चेज़

11.3 ओवर बनाम केन (2001)
14.5 ओवर बनाम वेस्टइंडीज (2018)
18.4 ओवर बनाम इंग्लैंड (2022)*

ENG vs IND ENG vs IND latest news ENG vs IND 1st ODI ENG vs IND 1st ODI 2022