एडम जैम्पा की फिरकी में अंग्रेजों ने टेके घुटने, बेन स्टोक्स की फिफ्टी गई बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से दी शर्मनाक हार
Published - 04 Nov 2023, 04:52 PM

ENG vs AUS: विश्व कप का 38वां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रनों पर सिमट गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड अपने कोटे के 50 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 253 रन पर सिमट कर रह गई, नतीजतन ऑस्ट्रेलिया ने 33 रनों से जीत हासिल की. वहीं इस हार के बाद गतविजेता वर्ल्ड कप 2023 से आधिकारिक रूप से बाहर हो चुके हैं.
ENG vs AUS: बेन स्टोक्स की फिफ्टी भी नहीं आई काम
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/ENG-vs-AUS-2.jpg)
इग्लैंड की टीम ने विश्व कप नें काफी निराश किया है. गत चैंपियन से किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि वह इतनी बुरी तरह से सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगा. इस टीम के पाकिस्तान में खेली जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने के लाले पड़ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी यह लगातार छठी हार हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले मैच को जीतकर इंग्लैंड अपनी स्थिति को सुधारने के मैदान पर उतरी थी. मगर उन्हें हार की लत लग गई है यह टीम जीतना भूल गई है. ऐसा ही कुछ इस मैच में देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा.
मगर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कंगारु गेंदबाजों के सामने हथियार डाल दिए. सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. कप्तान जोस बटलर हर मैच की तरह इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए और वह 13 रन बनाकर चलते बनें. हालांकि डेविड मलान ने 50 रन की पारी खेली. बेन स्टोक्स ने इस मैच में जुझारूपन दिखाया. कंगारु गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए 64 रनों की पारी खेली.
कंगारु खिलाड़ियों ने जीत के लिए झोंक दी जान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/ENG-vs-AUS-2023.jpg)
ऑस्ट्रेलिया को अपने शुरुआती दो मुकाबले में में भारत और साउथ अफ्रीका से हार सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके बाद इस टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर छठीं जीत दर्ज की.कंगारु खिलाड़ियों की खास बात यह कि वह हर मैच में फाइट करते हैं किसी भी टीम में सामने हार नहीं मानते हैं.
वार्नर और हेड टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए. यह दोनों खिलाड़ी 38 रन पर आउट हो गए. जिसके बाद स्टीव स्मिथ 44 और लाबुशेन ने 71 रन की पारी खेलकर टीम को संभाला. वहीं अंत कैमरून ग्रीन 47 और मार्कस स्टोइनिस 35 रन की पारी खेलकर सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया.वहीं गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल स्टार्क ने 2 और ऐडम जैम्पा ने 3 विकेट लिए. जबकि एक विकेट कप्तान पैट कमिंस ने चटकाया.
Tagged:
World Cup 2023 ENG vs AUS 2023ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर