Liam Livingstone: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेली जा रही 5 वन-डे सीरीज का चौथा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 28 रन ठोक डाले।
आपको बता दें इससे पहले टी20 विश्व कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी मिचेल स्टार्क के एक ओवर 28 रन बनाए थे। इसी के चलते पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) का वीडियो साझा करते हुए एक बार फिर से रोहित शर्मा को भी याद किया है।
Liam Livingstone की तूफानी पारी
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वन-डे सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जमकर धुनाई कर दी। उन्होंने स्टार्क के एक ओवर में 28 रन जड़ दिए। इसी के साथ उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली और मात्र 27 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए। स्टार्क की धुनाई के बाद हर किसी को टी20 विश्व कप की याद आ गई जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्टार्क के एक ओवर में 28 रन बनाए थे।
पंजाब किंग्स को आई रोहित शर्मा की याद
स्टार्क की कुटाई के बाद पंजाब किंग्स के अपेन ऑफिशियल हैंडल से इसका वीडियो साझा करते हुए लिखा "हे रोहित शर्मा, यहां आपको कंपनी मिल गई है।" आपको बता दें लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं। लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल 2024 में भी पंजाब किंग्स में शामिल थे। इंग्लिश बल्लेबाज को पंजाब ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 11.50 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था।
Liam Livingstone ने जिताया इंग्लैंड को मैच
लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदोलत इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में बड़ी ही आसानी से हरा दिया। लंदन के लॉर्ड्स में खएले गए इस मैच में बारिश ने खलल डाला जिसके चलते 50 ओवरों से घटाकर मैच 39-39 ओवरों का कर दिया गया।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए रनों का पहाड़ बना दिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने 39 ओवरों में 313 रन बनाने का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम महज 24.4 ओवर में 126 रनों पर ऑलआउट हो गई।
यह भी पढ़िए- रोहित शर्मा की जगह 1 साल बाद टेस्ट कप्तान होगा ये खिलाड़ी, आकाश चोपड़ा ने कर दी भविष्यवाणी