वर्ल्ड चैंपियंस ने बैजबॉल को किया तहस-नहस, बेन स्टोक्स की एक बेवकूफी से टूटा इंग्लैंड का घमंड, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता मैच

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Australia beat england by 2 wickets in 1st ashes test 2023

ENG vs AUS: एशेज़ सीरीज़ का पहला मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया. जहां पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से पराजित कर दिया. मुकाबला काफी रोमांच से भरपूर रहा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था. हालांकि 8 विकेट खोकर पहले ही दिन पारी घोषित करना इंग्लैंड के लिए भारी पड़ गया और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दिन मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम कर लिया और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजाअंग्रेज़ों पर कहर बन कर टूटे.

ENG vs AUS: 78 ओवर में ही पारी को कर दिया था घोषित

ENG vs AUS

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 78 ओवर में ही 8 विकेट खोकर 393 के स्कोर पर पहले ही दिन पारी को घोषित कर दिया. इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज़ ज़क क्रॉली ने 61 रन बनाए. इसके अलावा जो रूट ने शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो ने 78 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 393 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए. उन्होंने 141 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 66 रन बनाए. जबकि ट्रेविस हेड ने 50 रनों की पारी खेली थी.

ENG vs AUS: 281 रनों का मिला लक्ष्य

ENG vs AUSदूसरी पारी में इंगेलैंड का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. जो रूट और हैरी ब्रूक ने 46 रनों की पारी खेली. इनके अलावा इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी 43 रन बनाए जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 273 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 282 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाज ने 66 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 44 रन की मैच जिताऊ पारी खेल कर मुकबाले को 2 विकेट से अपना नाम कर लिया. इस मैच में जीत के हीरो रहे उस्मान ख्वाजा. उन्होंने पहली पारी में 141 रन जबकि दूसरी पारी में 66 रन बनाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.

ENG vs AUS: नाथन लायन ने झटके 8 विकेट

ENG vs AUS

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों ने भी शानदार खेल दिखाया. फिरकी गेंदबाज़ नाथन लायन ने पहली पारी में 4 विकेट झटके तो दूसरी पारी में भी उन्होंने 4 विकेट को अपना नाम किया. नाथन लायन के अलावा इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टूअर्ट ब्रॉड ने भी 6 विकेट को अपने नाम किया. इसके अलवा ओली रॉबिन्सन ने भी इस मैच में 5 विकेट को अपना नाम किया. हालांकि इंग्लैंड को आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 7 विकेट की दरकार थी लेकिन इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने आखिरी दिन 5 विकेट ही अपने नाम किया जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: जय शाह ने भारत में बैठे पाकिस्तान की हिला दी दुनिया, PCB को 7 महीने में बदलना पड़ा चेयरमैन, नजम सेठी की भी हुई छुट्टी

pat cummins ben stokes ENG vs AUS Usman Khawaja Ashes 2023 ENG vs AUS 2023