ENG vs IND: वीरेंद्र सहवाग ने माइकल वॉन के घसियाली पिच वाले पोस्ट का कुछ ऐसा दिया जवाब, बोलती कर दी बंद

author-image
Sonam Gupta
New Update
virender sehwag

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अभी हाल ही में वॉन ने नॉर्टिंघम टेस्ट मैच के शुरु होने से पहले अपने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें पिच पर पेड़-पौधे व घास की तस्वीर शेयर की थी। लेकिन अब भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है। साथ ही Virender Sehwag ने भारत की बल्लेबाजी इकाई की सराहना करते हुए कहा है कि वह इस पिच पर भी अच्छे से बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Virender Sehwag ने दिया वॉन को जवाब

Virender Sehwag 

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। नॉर्टिंघम टेस्ट के लिए जैसे की सभी ने उम्मीद की थी, वैसा ही देखने को मिला। पिच पर भरपूर घास है और तेज गेंदबाजों के लिए मदद है। मैच के शुरु होने से पहले माइकल वॉन द्वारा किए गए पोस्ट को लेकर Virender Sehwag ने कहा,

‘माइकल वॉन अकसर ऐसे अजब-गजब ट्वीट इसलिए करते हैं ताकि उनके फॉलोअर्स बढ़ जाएं। वैसे सभी को पहले से ही पता था कि इंग्लैंड नॉटिंघम में घास छोड़ेगा।’

बल्लेबाज हैं घसियाली पिच के लिए तैयार

Virender Sehwag ने भारत की बल्लेबाजी इकाई पर भरोसा जताते हुए कहा है कि टीम इंडिया के बल्लेबाज घसियाली पिच के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं। दरअसल, सभी को पता था कि इंग्लैंड में पिच पर घास मिलने वाली है। ऐसे में यकीनन भारतीय बल्लेबाजों ने अपना होमवर्क अच्छे से किया होगा, ताकि वह इस सीरीज में मजबूत स्थिति में रहें। सहवाग ने कहा,

"मानसिक तौर पर भारतीय खिलाड़ी घसियाली पिच के लिए तैयार हैं और उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। भारतीय बल्लेबाजी इंग्लैंड से ज्यादा मजबूत बताया और ये टीम ऐसी पिचों पर खेल सकती है।"

माइकल वॉन ने किया था ये पोस्ट

माइकल वॉन ने नॉर्टिंघम टेस्ट मैच के शुरु होने से पहले अपने ट्विटर हैंडिल पर पिच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने माइकल वॉन ने अपने ट्वीट में ट्रेंट ब्रिज की पिच पर पेड़ पौथे और हरी घास लगाकर पिक्‍चर शेयर की। साथ ही कैप्शन में लिखा- “बुधवार से शुरू होने वाली टेस्‍ट सीरीज का मुझे बेसब्री से इंतजार है। यह एक बेहद शानदार सीरीज होने वाली है।”

हालांकि इससे पहले जब इसी साल इंग्लैंड की टीम ने भारत का दौरा किया था और सपाट पिचों पर 1-3 से हार का सामना किया था। तब भी वॉन ने पिच का काफी मजाक बनाया था और फोटो शेयर की थी।

टीम इंडिया वीरेंद्र सहवाग माइकल वॉन इंग्लैंड बनाम भारत