टी20 से खत्म हुआ रोहित-विराट का करियर? BCCI ने खुद अपने इन फैसलों से कर दिया साफ

author-image
Rahil Sayed
New Update
टी20 से खत्म हुआ रोहित-विराट का करियर? BCCI ने खुद अपने इन फैसलों से कर दिया साफ

Rohit Sharma: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का आगाज़ 27 जनवरी से होने वाला है. जिसकी मेज़बानी भारत कर रहा है. श्रंखला का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज़ में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं अब बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कीवी टीम के खिलाफ T20I के टीम इंडिया के 16 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है.

लेकिन, इस श्रृंखला में कई सीनियर खिलाड़ियों की नज़रअंदाजगी भी देखने को मिली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया है. ऐसे में हर किसी के जेहन में ये सवाल उठ रहा है कि, क्या T20I फॉर्मेट से रोहित और विराट का पत्ता कट गया है? इसके पीछे बीसीसीआई कुछ फैसले भी इन सवालों की वजह बन रहे हैं.

Rohit Sharma और विराट को लगातार दूसरी T20I सीरीज़ से किया बाहर

Rohit Sharma-Virat Kohli

आपको बता दें कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई T20I सीरीज़ में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली का चयन नहीं किया गया था. रोहित को उनके अंगूठे की चोट से रिकवर होने के लिए और समय दिया गया था जबकि विराट को आराम.

हालांकि अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली T20I सीरीज़ में भी इन दोनों खिलाड़ियों का कोई नामोनिशान नहीं है.इतना ही नहीं बल्कि भारतीय सेलेक्टर्स ने रोहित और विराट को इस बार T20I टीम से बाहर करने की कोई वजह भी नहीं बताई. इससे एक बात साफ़ होती है कि बीसीसीआई 2024 के T20I वर्ल्डकप के लिए ऐसी टीम बनाना चाहती है जिसमें रोहित और विराट की जगह नहीं हो.

हार्दिक पंड्या एक बार फिर बने टीम के कप्तान

Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में T20I फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. वहीं अब एक बार फिर कीवी टीम के खिलाफ T20I श्रृंखला में वो ही टीम के कप्तान होंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पंड्या भारत के T20I में स्थायी रूप से कप्तान बन सकते हैं. हालांकि अब तक इस बात की किसी भी प्रकार से पुष्टी नहीं की गई है. लेकिन जिस तरह से चीज़े भारतीय क्रिकेट टीम में चल रही है उससे इस बात की पूरी उम्मीद है कि हार्दिक ही भारत के अगले T20I टीम के कप्तान होंगे.

यह भी पढ़े: VIDEO: मैदान के अंदर गिरी बॉल को 2 बार अंपायर ने दे दिया छक्का, BBL में घटी अजीबोगरीब घटना का वीडियो वायरल

Virat Kohli team india Rohit Sharma indian cricket team IND vs NZ IND vs NZ 2023 IND vs NZ T20I Series 2023