New Update
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान चुना गया है.
लेकिन, सूर्या ने हिटमैन के करीबी माने जाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया. उस खिलाड़ी इस सीरीज में खेल पाना संभव नहीं दिख रहा है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं...
सूर्या ने कप्तान बनते ही रोहित करीबी को किया बाहर
- क्रिकेट में ऐसा कहा जाता है कि जब कप्तान बदलता है तो पूरी टीम बदल जाती है. क्योंकि, नया कप्तान हमेशा नई टीम के साथ मैदान पर उतरता है. पुराने खिलाड़ी नए कप्तान के साथ तालमेल नहीं बिठा बाते हैं.
- शिवम दुबे को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना गया. लेकिन, कप्तान सूर्याकुमार यादव ने उन्हें प्लेइंग-11 मेंशामिल करने लायक नहीं समझा.
IND vs SL: आखिरी 2 मैचों में दुबे को मौका मिलना मुश्किल
- श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शिवम दुबे को मौका नहीं मिल पाएगा. क्योंकि हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के रूप में पहले से ही 2 ऑल राउंडर खेल रहे हैं. इन दोनों प्लेयर्स को पहले मैच में सूर्या ने एकादश में शामिल किया था.
- इन दोनों खिलाड़ियों के रहते हुए शिवम दुबे का प्लेइंग-11 में फिट होना मुश्किल दिख रहा है. बता दें कि दुबे पिछली सीरीज में जिम्बाब्वे हे खिलाफ शामिल किया गया था.जहां उनकी 2 मैचों में बैटिंग नहीं आ सकी. जबकि तीसरे मैच में 28 रन की पारी खेली.
रोहित ने टी20 विश्व कप में दिखाई थी मेहरबानी
- टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत चैंपियन बनीं थी. शिवम दुबे चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे.
- जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग की जा रही थी. लेकिन, कप्तान रहे रोहित शर्मा ने उन्हें बाहर नहीं किया बल्कि हर मैच में चांस दिया गया. वहीं अब दुबे को टीम में मौके में मिलने के लाले पड़ गए हैं
यह भी पढ़े: 49 रन की पारी से ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, सुरेश रैना का ये रिकॉर्ड तोड़ ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने