एशिया कप 2023 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 12 जून से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

Published - 02 Jun 2023, 08:12 AM

Asia Cup 2023 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए किस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए 14 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने यह स्क्वॉड वुमेन एमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia cup 2023) के लिए इंडिया ए के लिए जारी किया है. जिसमें टीम इंडिया की कमान कप्तान श्वेता सहरावत को सौंपी गई है. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि एशिया कप के शेड्यूल के बारे में, टीम इंडिया का कब और कहां किस से होगा?

जय शाह ने टीम को दिया खास मैसेज

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) हैं. जो क्रिकेट को बढ़वा देने के लिए भरसक प्रयास करते हैं. उन्होंने अपनी मेहनत से महिला क्रिकेट को पुरूष क्रिकेट के बराबर ला कर खड़ा कर दिया. फैंस महिला क्रिकेट को भी उतनी ही शिद्दत से फॉलो करते हैं. जितना पुरूष क्रिकेट. जय शाह ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड का ऐलान करते हुए कहा,

क्षेत्र में क्रिकेट के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल के नजर में महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए समान अवसर दिया जाएगा. हांगकांग में महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 युवा महिला क्रिकेटरों के लिए प्रतिस्पर्धा करने और आगे बढ़ने का एक बड़ा मंच है. हम खेल के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए एशिया में महिला क्रिकेट को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''

Asia Cup 2023 का शेड्यूल हुआ रिलीज

इस साल जून में हांगकांग में वुमेन एमर्जिंग एशिया कप 2023 खेला जाना है. जिसका शेड्यूल सामने आ गया गया है.बीसीसीआई ने इसकी तारीख का भी ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम लीग स्टेज में तीन मुकाबले खेलेगी. जोकि इन टीमों के साथ होंगे.

टीम इंडिया के मैचों का कार्यक्रम

  • तारीख मैच
  • 13-जून-23 भारत ‘ए’ बनाम हांगकांग
  • 15-जून-23 भारत ‘ए’ बनाम थाईलैंड ‘ए’
  • 17-जून-23 भारत ‘ए’ बनाम पाकिस्तान ‘ए’

दो ग्रुप बंटी गई हैं टीमें A और B

ग्रुप A: भारत ए, पाकिस्तान ए, थाईलैंड ए, हांगकांग।
ग्रुप B: बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए, मलेशिया, हांगकांग।

Asia Cup 202 के लिए भारत ‘ए’ का 14 सदस्यीय दल: श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी (उप-कप्तान), तृषा गोंगड़ी, मुस्कान मलिक, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा चेट्री (विकेटकीपर), ममता मदीवाला (विकेटकीपर), तीता साधु, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्शवी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा

प्रमुख कोच: नूशिन अल खदीर

यह भी पढ़े: ऋतुराज गायकवाड की होने वाली पत्नी ने एमएस धोनी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

jay shah asia cup 2023 ACC bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.