44 चौके-3 छक्के, एशिया कप में यश ढुल ने मचाई तबाही, 90 मिनट में खत्म हुआ 50 ओवर का मैच, भारत ने UAE को 8 विकेटों से रौंदा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Asia Cup 2023 में यश ढुल ने मचाई तबाही, 90 मिनट में खत्म हुआ 50 ओवर का मैच, भारत ने UAE को 8 विकेटों से रौंदा

श्रीलंका में एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 (ACC Men's Emerging Teams Asia Cup 2023) आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 14 जुलाई को भारत और यूएई (IND A vs UAE A) का आमना-सामना हुआ। कोलंबो के सिंहालीज़ स्पोर्ट्स क्लब में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूएई ए की टीम ने निर्धारित 50 ओवेर में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन का टारगेट सेट किया। जिसके जवाब में भारतीय ए टीम ने दो विकेट खोकर 179 रन बना लिए और 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

Asia Cup 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने दर्ज की जीत

ACC Men's Emerging Teams Asia Cup 2023

13 जुलाई से श्रीलंका में एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 (ACC Men's Emerging Teams Asia Cup 2023) का आगाज हो गया है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच ओपनिंग मैच खेला गया। वहीं, 14 जुलाई को टूर्नामेंट के तीसरे मैच में भारत ए टीम और यूएई ए (IND A vs UAE A) का आमना-सामना हुआ। कोलंबो के सिंहालीज़ स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूएई टीम बुरी तरह से फ्लॉप हुई।

यूएई की टीम हुई फ्लॉप

ACC Men's Emerging Teams Asia Cup 2023

सलामी बल्लेबाज़ आर्यंश शर्मा 38 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरा ओपनर खाता खोलने में ही नाकाम रहा। कप्तान अली नसीर भी महज 10 रन बनाने में कामयाब हुए। हालांकि, इस बीच अश्नाथ वल्थपा 46 रन के निजी स्कोर के साथ टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहें। मोहम्मद फराज़ुद्दीन के बल्ले से भी 35 रन निकले।

इन दोनों के अलावा अन्य सभी बल्लेबाज़ संघर्ष करते नजर आए। ऐसे प्रदर्शन के चलते टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन का टारगेट ही सेट कर सकी। भारत (IND A vs UAE A) के लिए हर्षित राणा ने चार विकेट चटकाई। नीतीश कुमार रेड्डी और मानव सुथर के हाथ दो-दो सफलता लगी। अभिषेक शर्मा ने भी एक विकेट निकाला।

यश ढुल के बल्ले ने उगली आग

ACC Men's Emerging Teams Asia Cup 2023

दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी भारतीय ए टीम की शुरुआत अच्छा नहीं रही। सलामी बल्लेबाज़ साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा बड़े स्कोर की पारी खेलने में असफल रहे। साई सुदर्शन ने आठ रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले में ही सलामी जोड़ी के पवेलियन लौट जाने के बाद कप्तान यश ढुल ने मोर्चा संभाला और 108 रन की नाबाद शतकीय पारी खेल भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। उन्हें निकिन जोज का साथ भी मिला, जो 41 रन पर नाबाद रहें। यश ढुल की शतकीय पारी के बूते ही टीम आठ विकेट से जीत दर्ज कर सकी।

यह भी पढ़ें: तिरंगे से गद्दारी कर एशिया कप 2023 में अपने ही देश के खिलाफ उतरा ये भारतीय खिलाड़ी, तूफानी पारी खेल मचाया कोहराम

asia cup 2023 yash dhull Riyan Parag Sai Sudarshan