युवराज के चेले ने वनडे को बनाया T20, तो चेन्नई के गेंदबाज ने तोड़ी नेपाल की कमर, भारत ने 9 विकेटों से दर्ज की दूसरी जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Asia Cup 2023: युवराज के चेले ने वनडे को बनाया T20, तो चेन्नई के गेंदबाज ने तोड़ी नेपाल की कमर, भारत ने 9 विकेटों से मारी बाजी

इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का रोमांच धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के सात मुक़ाबले खेले जा चुके हैं, जबकि आठवां मैच 17 जुलाई को खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम का सामना नेपाल ए से हुआ। यश ढुल की अगुवाई में टीम इंडिया ने 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की और नेपाल को धूल चटाई। इस भिड़ंत में भारत के हीरो युवा अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की।

Asia Cup 2023: नेपाल के कप्तान का फ़ैसला हुआ ग़लत साबित

asia cup 2023

श्रीलंका के आर प्रेमदास स्टेडियम में भारत की ए टीम और नेपाल ए टीम के बीच इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आठवां मुक़ाबला खेला गया। टॉस जीतकर नेपाल के कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, जोकि टीम के लिए ग़लत साबित हुआ। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में नेपाल की टीम महज़ 39.2 ओवर ही बल्लेबाज़ी कर सकी और 167 रन के स्कोर पर ही अपनी सारी विकेट गंवा बैठी।

नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल के खाते में 65 रन दर्ज हुए और टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहें। उनके अलावा गुलशन झा का बल्ला चलता हुआ नज़र आया, उन्होंने 38 रन की जुझारू पारी खेली। भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट निशांत सिद्धू ने ली। उन्होंने चार खिलाड़ियों का शिकार किया, जबकि राजवर्धन हंगरगेकर को तीन, हर्षित राणा को दो और मानव सुथरा को एक सफलता मिली।

Also Read: वर्ल्ड कप के बाद एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन होगी 2 सबसे बड़े दुश्मन भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

Team India की हुई धमाकेदार जीत

asia vup 2023

जवाब में साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने भारतीय टीम (Team India) को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाज़ो ने धुंआधार प्रदर्शन कर पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की। हालांकि, अभिषेक शर्मा को 87 रन के निजी स्कोर पर आउट कर रोहित पौडेल ने सलामी जोड़ी को तोड़ा। बता दें कि अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह को अपना गुरु मानते हैं और दोनों के बीच अक्सर बातचीत भी होती रही है।

बहरहाल, उनके पवेलियन लौट जाने के बाद ध्रुव जूरेल ने साई सुदर्शन के साथ भारत की पारी को संभाला और उसको जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। साई सुदर्शन 58 रन के साथ नाबाद रहें, जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ध्रुव जुरेल ने 12 गेंदों पर 21 रन ठोके दिए। इन तीनों बल्लेबाजों के विस्फोटक प्रदर्शन के बूते टीम ने 22.1 ओवर में ही दिए गए टारगेट को चेज़ कर लिया और 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।

Also Read: एशिया कप के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, शुभमन गिल बाहर, यशस्वी को मिला मौका

indian cricket team asia cup 2023 yash dhull ACC Men's Emerging Asia Cup 2023