WPL 2023 Auction: ऑक्शन में चमकी भारतीय टीम की सबसे दुश्मन की किस्मत, RCB ने मोटी रकम देकर अपने खेमे में किया शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
WPL 2023 Auction: ऑक्शन में चमकी भारतीय टीम की सबसे दुश्मन की किस्मत, RCB ने मोटी रकम देकर अपने खेमे में किया शामिल

WPL 2023 auction: वीमेन प्रिमियर लीग के लिए जारी निलामी में ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज एल्सी पेरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीद लिया है. पेरी के लिए पांंचों फेंचाइजी के बीच भारी मशक्कत देखने को मिली लेकिन आखिरकार बाजी बैंगलोर के हाथ लगी. 50 लाख की बेस प्राइस वाली एल्सी पेरी (Ellyse Perry) को बैंगलोर ने 1.70 करोड़ में खरीदा. एलिस पेरी टी 20 क्रिकेट की बेहतरीन खिलाड़ी हैं और बैंगलोर की ये सबसे बेहतरीन खरीद साबित हो सकती है.

Ellyse Perry की ऑक्शन में चमकी किस्मत

Cricket: Ellyse Perry successfully undergoes hamstring surgery in Australia

32  साल की एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 131 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें 30.17 की औसत से 1418 रन बनाए हैं. टी 20 में उनके नाम 6 अर्धशतक हैं. इसके अलावा पेरी ने 117 विकेट भी हासिल किए हैं. पेरी का ये रिकॉर्ड उन्हें टी 20 का एक धुरंधर खिलाड़ी साबित करता है.एल्सी पेरी (Ellyse Perry) महिला कैटेगरी में तीनों फाॅर्मेट को मिलाकर 300 विकेट और 5 हजार रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं. पुरुष कैटेगरी की बात की जाए तो कुल 12 खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं. इस तरह से पेरी ने भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) और पाकिस्तान के वसीम अकरम की बराबरी कर ली है.

बैंगलोर ने इन खिलाड़ियों को भी खरीदा

Happy Birthday Smriti Mandhana: As the opener turns 26, here's a sneak peek into her Instagram gallery - Firstcricket News, Firstpost

एलिस पेरी (Ellyse Perry) के अलावा बात करें बैंगलोर टीम की तो नीलामी में अभी तक सबसे ज्यादा सक्रिय दिखीहै और उन्होंने बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. अब तक विराट की टीम ने भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को 3.4 करोड़ में खरीदा. मंधाना फिलहाल नीलामी के दौरान सबसे महंगी खिलाड़ी बनके उभरी हैं. न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को भी बैंगलोर ने उनकी बेस प्राइस 50 लाख पर अपने साथ जोड़ा है.

मार्च में खेला जाएगा WPL

पहला WPL 4 मार्च से 26 मार्च 2023 के बीच खेला जाएगा. 5 टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे. सभी मुकाबले मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा. WPL को सबसे महंगी विमेन टी 20 लीग माना जा रहा है जिसका एक मैच का रेवेन्यु PSL के एक मैच से तिगुना है.

ये भी पढ़ें- विराट-बाबर को किनारे कर शुभमन गिल ने मारी बाजी, ICC की ओर से दिया गया यह खास सम्मान

Ellyse Perry WPL 2023 WPL 2023 auction RCBW