Ellyse Perry: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पुरुष क्रिकेटरों के अलावा महिला एशेज टेस्ट मैच भी इस समय खेला जा रहा है। नॉर्थ्रिंघम में महिलाओं के इस एकमात्र टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 ओवर में 7 विकेट खोकर 328 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के 328 रनों में अनुभवी खिलाड़ी एलिस पैरी (Ellyse Perry )का अहम योगदान रहा. हालांकि, इस मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिससे दिग्गज खिलाड़ी का दिल टूट गया.
Ellyse Perry शतक बनाने से सिर्फ 1 रन पीछे रह गईं
दरअसल, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने एशेज के एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने 153 गेंदों का सामना करते हुए 99 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान पेसी के पास एशेज में शतक लगाने का अच्छा मौका था.
लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. जब पैरी आउट हुए तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने तीसरे शतक से सिर्फ 1 रन दूर थे। लॉरेन फ़िलर द्वारा उसका शिकार किया गया था। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 15 चौके भी लगाए. पेरी की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छे स्कोर तक पहुंच सकी.
एलिसे पेरी इस तरह आउट हुई
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पारी का 60वां ओवर चल रहा था. इस दौरान इंग्लैंड की ओर से लॉरेन फाइलर फील्डिंग कर रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद पर एलिस पैरी (Ellyse Perry) स्ट्राइक पर थीं. पैरी ने इस गेंद पर कट शॉट मारकर रन बनाने की कोशिश की. लेकिन गलती से वह शॉट सीधे नेट साइवर ब्रंट के हाथों में चला गया। इस दौरान नेट ने भी कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. ऐसे में एलिस पैरी 99 रन बनाकर आउट हो गईं.
वीडियो देखें
Heartbreaking for Perry.
She dismissed for 99 in an Ashes Test. pic.twitter.com/fg3swypQNo
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 22, 2023
ये है पहले दिन के मैच का हाल
इसके अलावा मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन एलिसे पेरी ने ताहलिया मैकग्राथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया टीम 7 विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाने में सफल रही.
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स