ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर एलिस पेरी (Ellyse Perry) इन दिनों भारत में हैं. वो विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल रही है. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी पारियां खेली है. लेकिन पेरी अपनी टीम को एक भी जीत नहीं दिला सकीं हैं. बता दें एलिस पेरी अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. कई फैंस ने तो उन्हें अपना क्रश ही बना लिया है. लेकिन वुमेंस प्रीमियर लीग के दौरान सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हो रही है. जिसे देखने के बाद आप भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
Ellyse Perry ने इस हरकत ने जीता हर हिन्दुस्तानी का दिल
भारत में इन दिनों विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में का पहला सीजन खेला जा रहा है. इस टी20 घरेलू लीग में फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों में भी उत्साह देखनें को मिल रहा है. हरमनप्रीक कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) कीविमेंस टीम ने अपने समर्थकों को काफी निराश किया है. मंधाना की कप्तानी में अभी तक यह टीम 5 में से एक भी मैच नहीं जीता पाईं है. जबकि इस टीम में धुरंधर खिलाड़ियों की बरमार है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला खिलाड़ी एलिस पेरी (Ellyse Perry) की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पेरी अपने डगआउट को साफ दिखाई पड़ रही. मैच के बाद खिलाड़ी खाली बोलते डगआउट में छोड़कर ही ड्रेसिंग रूप में चली जाती है. लेकिन पेरी हर मैच के के बाद सभी बोतलें और कचरा उठाकर डस्टबिन में डालती है. उनके इस सराहनीय कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है.
Ellyse Perry cleans her dugout, places then picks up all bottles and garbage after each match.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 15, 2023
Great gesture from Perry. pic.twitter.com/1ZuBbG5skB
एलिस पेरी की टीम RCB का WPL 2023 में खराब प्रदर्शन जारी
वुमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2023 )में अब तक रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. मंधाना की अगुवाई वाली RCB 5 में 5 मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. ऐसे में इस टीम एलिमिनेटर मैच खेलने के लिए अपने आगामी सभी तीनों मुकाबले जीतने होंंगे.
उनकी एक हार उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. वहीं आरसीबी को क्वालीफाई करने के लिए अपनी जीत नहीं बल्कि अब दूसरी टीमों की हार के लिए भी दुआ करनी होगी. क्योंकि समीकरण ऐसा बन चुका है.
अगर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स अपने आगामी मैचों में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स को हराना होगा. इसके बाद जब इन दोनों में मैच खेला जाएगा को दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस हराना होगा तभी RCB तीसरे पायदान तक पहुंच पाएगी.
यह भी पढ़ें: दोहा में आया गंभीर-उथप्पा का तूफान, 75 गेंदों में खत्म किया 20 ओवर का मैच, अफरीदी की टीम को 10 विकेटों से रौंदा