Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चारो मैचो की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत को 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ ही कंगारूओं को सीरीज की पहली सफलता नसीब हुई। इस मैच के हीरो ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज नेथन लायन रहे है।
उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड की स्लेजिंग करने की कोशिश कर रहे है। इसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
Shreyas Iyer ने की शर्मनाक हरकत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 163 रनों के स्कोर पर ढ़ेर होने के बाद 76 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज आर अश्विन को शून्य के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के रूप में बड़ी सफलता मिली। भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दवाब बनाने का पूरा मौका था।
वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस अवसर का फायदा उठाने की भरपूर कोशिश की। एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अय्यर सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड़ के साथ एक शर्मनाक हरकत करते हुए स्टंप माइक में सुनाई पड़े। दरअसल, ट्रेविस हेड दूसरी पारी में जल्दी-जल्दी लक्ष्य का पीछा करने में लगे हुए थे।
वह हर ओवर में गेंदबाजो की धुनाई कर रहे थे। ऐसे में अय्यर विकेट नहीं मिलने से तलिमिला गए। फिर क्या उन्होंने लाईव मैच में ही हेड़ की स्लेजिंग करना शुरू कर दिया। उन्होंने फुटवर्क को लेकर टिप्पणी की और बोले- "एक पैर चंडीगढ़ में, एक हरियाणा में।" यह बोलकर वह उन्हें गलत शॉट खेलने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहे थे।
Ashwin showing his skill & class, What a bowler. pic.twitter.com/D9yO2Eo5ZQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 3, 2023
भारत को मिली हार
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मुकाबले का परिणाम मेहमान टीम के पक्ष में रहा। इस मुकाबले में भारत की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्रम में फिसड्डी साबित हुई। हालांकि, गेंदबाजों ने दूसरी पारी में वापसी जरूर की थी। लेकिन, इस समय ऑस्ट्रलिया 88 रनों की बढ़त हासिल कर चुका था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय बल्लेबाज कमाल की पारी नहीं खेल सके और 163 रनों पर ही ढेर हो गए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को खेल के तीसरे दिन मजह 76 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम ने एक विकेट खोकर ही हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले नेथन लायन को 11 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।