Eid al-Fitr के खास मौके तेंदुलकर से लेकर मोहम्मद शमी समेत सभी खिलाड़ियों ने अपने फैंस को दी मुबारकवाद

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Indian Cricketer Post on Eid al-Fitr

भारत में आज (3 मई) ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास दिन को भारतीय खिलाड़ियों ने भी खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है और अपने चाहने वालों को खास तरीके से शुभकामनाएं दी हैं. इस समय भारत में ही आईपीएल का 15वां सीजन खेला जा रहा है और इस समय देश विदोशी के खिलाड़ी एक साथ इस प्लेटफॉर्म को साझा कर रहे हैं और ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) के इस खास मौके को भी एक साथ सेलिब्रेट किया है.

खिलाड़ियों ने खास अंजाद मनाया Eid al-Fitr

Eid al-Fitr celebration

दरअसल ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) रमजान के महीने की समाप्ति का प्रतीक है. यह इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन पड़ता है. इस खास मौके पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की फ्रेंचाइजी टीमों ने भी अपने फैंस को मुबारकवाद दी ही है साथ ही खिलाड़ियों ने भी शुभकामनाएं दी हैं. दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री से लेकर राशिद खान, अजित आगरकर और सचिन तेंदुलकर समेत कई बड़े दिग्गजों ने इस खास दिन को अपने फैंस के लिए और खास बना दिया है.

Eid al-Fitr के खास मौके पर खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए मनाया इसका जश्न

rashid khan IPL 2022