कोच गौतम गंभीर से EGO CLASH पड़ा इस खिलाड़ी पर भारी, इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिल रहा प्लेइंग 11 में मौका

Published - 24 Jul 2025, 09:10 PM | Updated - 25 Jul 2025, 02:24 AM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उन्हीं की सरजमीं पर कांटे की टक्कर दी है। युवा टीम इंडिया ने शुरुआती तीन मैचों में गेंद और बल्ले से मेहमान टीम को धैर्य और जुनून दोनों दिखाया है। वहीं, एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पर एक स्टार खिलाड़ी को कोच गंभीर ने प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है।

खास बात यह है कि कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने खिलाड़ी के साथ ईगो क्लैश के चक्कर में इसे प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रहे हैं। हालांकि, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले उम्मीद की जा रही थी कि इंग्लिश टीम के खिलाफ इस खिलाड़ी को यकीनन कोच गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान टीम में मौका दे सकते हैं, लेकिन एक बार फिर इस स्टार खिलाड़ी को कोच और कप्तान ने नजरअंदाज कर दिया।

इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिल रहा मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे मुकाबले में सभी को उम्मीद थी कि टीम इंडिया के मुख्य कोच प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को खेलने का मौका दे सकते हैं, लेकिन जब कप्तान गिल ने प्लेइंग इलेवन के खुलासा किया तो उसमें एक बार फिर कुलदीप यादव का नाम गायब था।

यानी साफ हो गया कि चौथे टेस्ट में कुलदीप एक बार फिर बेंच पर ही बैठे नजर आएंगे। हालांकि, कुलदीप यादव को इंग्लैंड दौरे पर मौका नहीं देने के कारण टीम के मुख्य कोच और कप्तान को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ चुका है।

नहीं मिल रहा टेस्ट में मौका

टीम इंडिया के स्टार चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट साल 16 अक्टूबर 2024 को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं।

साल 2017 में भारत के लिए टेस्ट में पदार्पण करने वाले कुलदीप ने साल 2024 में 5 टेस्ट खेले थे, जबकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मुख्य कोच का कार्यकाल संभालने के बाद से वह अब तक सिर्फ एक टेस्ट ही खेल सके हैं और तब से वह या तो टीम से बाहर चल रहे हैं या फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जा रहा है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले कुलदीप पूरी तरह से फिट हो चुके थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें स्क्वाड में शामिल तक नहीं किया गया और इंग्लैंड दौरे पर वह सिर्फ पानी पिलाने का कार्य कर रहे हैं।

Gautam Gambhir देते हैं सिर्फ वनडे में मौका

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मुख्य कोच बनने के बाद से कुलदीप यादव सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। जबकि टेस्ट में वह बेंच पर और टी20 में उनकी पूरी तरह से छुट्टी हो चुकी है।

कुलदीप ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 29 जून को टी20 विश्व कप 2024 में खेला था, उस समय राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच थे, जबकि उसके बाद से कुलदीप की इस प्रारूप में वापसी नहीं हो पाई है। यानी साफ है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सिर्फ अपने ईगो क्लैश के चलते भारत के युवा चाइनामैन स्पिनर को मौका नहीं दे रहे हैं।

कुलदीप यादव का करियर

भारतीय टीम के स्टार चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने साल 2017 में भारत के लिए तीनों प्रारूपों में डेब्यू किया था, लेकिन टेस्ट को छोड़कर वनडे और टी20 में उन्हें काफी खेलने का मौका मिला और इस दौरान उन्होंने खुद को साबित भी किया। कुलदीप ने भारत के लिए 113 वनडे मैचों में 181 विकेट झटके हैं।

जबकि, 40 टी20आई मैचों में 69 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 13 वनडे की 24 पारियों में कुलदीप ने 56 विकेट चटकाए हैं, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ 21 विकेट शामिल हैं। हालांकि, कुलदीप को टीम इंडिया की टेस्ट में अभी तक पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं।

इंग्लैंड दौरे के बीच BCCI ने नियुक्त किया नया उप-कप्तान, कोच गंभीर के फेवरेट बैटर को सौंपी जिम्मेदारी

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर