पाकिस्तान का प्रदर्शन देख PCB से संबंध सुधारने पहुंचा ECB, पिछले ही महीने बिगाड़े थे संबंध

author-image
Sonam Gupta
New Update
ECB, pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा T20 World Cup 2021 में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। वह एकमात्र टीम रही है, जिसने सभी 5 लीग मैच जीतकर सेमीफाइल की टिकेट हासिल की। अब इस बीच 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान दौरे पर जाने का ऐलान कर दिया है। ये देख अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) भी PCB से रिश्ते सुधारने के लिए कदम बढ़ा रहा है। इसके लिए PCB के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन पाकिस्तान दौरे पर हैं।

पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने चली ECB

ECB, pakistan ECB, pakistan

वक्त का पासा कब पलट जाए, कोई नहीं जानता। कुछ ऐसा ही इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में भी दिख रहा है। पिछले महीने अपने खिलाड़ियों के 'मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य' तथा सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते ECB ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। जिससे PCB नाखुश थी। लेकिन अब ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ बिगड़े संबंधों को सुधारने के लिये पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा के साथ बैठक करेंगे।

पीसीबी सूत्रों के अनुसार, राजा से मिलने के अलावा हैरिसन को इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात करनी है। इसके बाद वह टी20 विश्व कप के फाइनल और 17 नवंबर को आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक के लिए दुबई रवाना हो जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया मार्च 2022 में करेगा पाकिस्तान का दौरा

24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान दौरे पर जाने का ऐलान किया है। इससे पहले 1998 में कंगारुओं ने पाकिस्तान का दौरा किया था। इसका पूरा शेड्यूल भी जारी हो चुका है। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी20आई मैच खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे इंटरनैशनल और एक टी20 इंटरनैशनल मैच खेलेगी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 3 से 7 मार्च के बीच कराची में, दूसरा 12 से 16 मार्च रावलपिंडी में और तीसरा 21 से 25 मार्च लाहौर में खेला जाएगा। इसके बाद तीन वनडे इंटरनैशनल मैच क्रम से 29 मार्च, 31 मार्च, 2 अप्रैल को लाहौर में खेले जाने हैं। इकलौता टी20 इंटरनैशनल मैच 5 अप्रैल को लाहौर में ही खेला जाएगा।

पाकिस्तान ने दिखाई ताकत

ECB, pakistan Pakistan vs Scotland

टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान में बिना एक भी मैच खेले अपने देश वापसी की थी। जिसका कारण सुरक्षा से संबंधित बताया गया था। वहीं इसके बाद ECB ने भी अपने हाथ खींच लिए थे और महिला व पुरुष दोनों ही दौरों को रद्द कर दिया था।

इंग्लैंड की पुरुष टीम 2005 के बाद पहली बार अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करने वाली थी, जबकि उनकी महिला टीम भी पहली बार यहां के दौरे पर आने वाली थी। लेकिन इन सबके बाद पाकिस्तान ने T20 विश्व कप में ऐसा खेल दिखाया, कि अब तमाम बड़ी-बड़ी टीमें दौरे के लिए आगे आ रही हैं।

Pakistan Cricket Team PCB T20 World Cup 2021 ECB