New Update
BCCI: टीम इंडिया की नजर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और WTC 2025 के फाइनल पर होगी. लेकिन, उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बड़ा एक्शन ले सकता है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि BCCI को एक दिग्गज ने खत लिखा है. जिसमें उन्होंने दो राष्ट्रीय टीमें बनाने का प्रताव रखा है. आइए विस्तार से जानते हैं आखिरकार क्या है यह पूरा मामला?
BCCI को मिला 2 टीमें बनाने का प्रताव
- इस बीच दिव्यांग क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सचिव रिचर्ड गोल्ड ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखी है.
- उन्होंने सचिव जय शाह के से 2 दिव्यांग क्रिकेट टीम बनाने का प्रताव रखा है. जिससे दिव्यांग क्रिकेट प्रेमियों में क्रिकेट के प्रति रूची बढ़ाई जा सके.
- क्रिकेट दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गेम है.
- अगर, दिव्यांग क्रिकेट बनाई जाती है तो दृष्टिबाधित (नेत्रहीन) और एक संयुक्त (शारीरिक रूप से विकलांग, बौद्धिक रूप से विकलांग और श्रवण बाधित) समुदाय के लोग क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
रिचर्ड गोल्ड ने जय शाह को लिखी चिट्ठी
- कोलंबो में इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद की मीटिंग होने वाली है, जिसमें मुख्य अधिकारी हिस्सा लेंगे.
- इस मीटिंग में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सचिव रिचर्ड गोल्ड भी नजर आएंगे. उन्होंने जय शाह को चिट्ठी लिखते हुए कहा है कि,
''हम बोर्ड को दो अंतरराष्ट्रीय टीमें संचालित करने का प्रस्ताव देते हैं जिसमें एक दृष्टिबाधित एकादश हो जबकि दूसरी अखिल विकलांगता प्रारूप की टीम जिसमें बधिर, बौद्धिक रूप से विकलांग और शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेटर शामिल हों. ''
रिचर्ड गोल्ड ने इन क्रिकेट बोर्ड को भी भेजा प्रपोजल
- बता दें कि ईसीबी के सचिव रिचर्ड गोल्ड ने इस प्रताव को BCCI को नहीं बल्कि अन्य क्रिकेट बोर्ड को भी भेजा गया है.
- ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली, पीसीबी सीओओ सलमान नसीर के पास भी भेजा गया है. ताकि दिव्यांग क्रिकेट के के बढ़ावे के लिए बड़ा फैसला लिया जा सके.