'भारत के बिना Champions Trophy 2025 कराना ही नहीं है..' पाकिस्तान के खिलाफ अब इस बोर्ड ने खोला मोर्चा, दिया बड़ा बयान

Published - 17 Oct 2024, 07:23 AM

IND vs PAK

Champions Trophy 2025: अगले साल यानी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो जाएगी। इस बार ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर जाने की संभावना कम है। हालांकि आईसीसी भारत को इस टूर्नामेंट में बनाए रखने का हर संभव प्रयास कर रहा है। क्योंकि आईसीसी (ICC) खुद इस बात को बेहतर ढंग से समझता है कि भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी खेलना संभव नहीं है। इसी बीच अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) के ना खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma तोड़ेंगे टेस्ट क्रिकेट का महारिकॉर्ड, विराट कोहली भी कभी नहीं कर पाए ऐसा

टीम इंडिया के बिना Championship Trophy का आयोजन मुश्किल

दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण भारत ने 2008 से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने का अंतिम निर्णय भारत सरकार और बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) पर निर्भर है। यदि भारत इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होता है तो इससे ये टूर्नामेंट काफी हद तक प्रभावित होगा।

ईसीबी के अध्यक्ष रिचर्ड गोल्ड और रिचर्ड थॉम्पसन फिलहाल पाकिस्तान में मौजूद हैं। दोनों ही भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में भागेदारी स्पष्ट करने में लगी है। अब इस मुद्दे पर ईसीबी के सीईओ ने अपनी राय दी है। उनके बयान से एक बात जाहिर होती है कि टीम इंडिया के बिना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) आयोजित करने का कोई अस्तित्व नहीं रह जाएगा।

रिचर्ड गोल्ड ने क्या कहा?

richard gould

ईसीबी (ECB) के सीईओ रिचर्ड गोल्ड का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत का नहीं होना क्रिकेट के हित नहीं है। ईसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए उन्होंने कहा,

"यदि आप भारत या पाकिस्तान (IND vs PAK) के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हैं तो प्रसारण अधिकार नहीं होंगे और हमें उन्हें सुरक्षित रखने की जरूरत है। पाकिस्तान मेजबान देश हैं। हमने घटनाक्रमों को देखा है और हम सभी यह समझने का इंतजार कर रहे हैं कि क्या भारत इसके लिए पाकिस्तान की यात्रा करने जा रहा है। यही अहम है। हमें लगता है कि कुछ चर्चायें हैं। मुझे पता है कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि भारत यात्रा करेगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो कई अलग विकल्प उपलब्ध हैं।"

हाइब्रिड मॉडल में कराया जा सकता है टूर्नामेंट

Hybrid model

अगर अंतिम समय तक टीम इंडिया पाकिस्तान जाने का मन नहीं बनाती है तो अन्य विकल्प के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को हाइब्रिड मॉडल में कराए जाने पर भी विचार किया जा सकता है। यानी भारत अपने मुकाबले किसी और देश में खेलेगा और शेष मुकाबलों का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। क्योंकि पाकिस्तान इस पूरे ही टूर्नामेंट को लाहौर, कराची और रावलपिंडी के मैदान कराने का दावा छोट चुका है।

यह भी पढ़ेंः "कुछ साल बाद एहसास होगा", जब रोहित शर्मा ने Rishabh Pant को बताई गाबा टेस्ट की अहमियत, जानिए हिटमैन ने क्या कहा

Tagged:

indian cricket team jay shah Champions trophy 2025