सचिन के लाल का करियर हुआ बर्बाद, अचानक अर्जुन तेंदुलकर के साथ हुआ बड़ा कांड, हैरत में पूरा देश

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
East Zone drop Arjun Tendulkar from playing XI for Deodhar Trophy final 2023

भारतीय युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। घरेलू स्तर पर धुआंधार प्रदर्शन कर वो भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

लेकिन फिलहाल उनकी किस्मत उनसे रूठी हुई है, शायद यही वजह है कि उन्हें घरेलू क्रिकेट के अहम मैचों में मौका नहीं दिया जाता। देवधर ट्रॉफ़ी 2023 के फ़ाइनल में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे उनका आत्मविश्वास डगमगा गया होगा।

Arjun Tendulkar को लगा झटका

Arjun Tendulkar

तीन अगस्त को देवधर ट्रॉफ़ी 2023 का फ़ाइनल मुकाबला खेला गया। पुडुचेरी के क्रिकेट एसोसिएशन पॉन्डिचेरी ग्राउंड में साउथ ज़ोन और ईस्ट ज़ोन टीम का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर साउथ ज़ोन ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया। लेकिन जब कप्तान मयंक अग्रवाल ने ईस्ट ज़ोन के खिलाफ़ प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो युवा हरफ़नमौला खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को तगड़ा झटका लगा। दरअसल, कप्तान ने खिताबी भिड़ंत के लिए उनका चयन प्लेइंग इलेवन में नहीं किया। उन्हें नज़रअंदाज़ कर दूसरे खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनाया गया।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Arjun Tendulkar हुए ड्रॉप

Arjun Tendulkar

गौरतलब है कि देवधर ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल मैच में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की जगह विधवत कावरेप्पा को साउथ ज़ोन की टीम में शामिल किया गया। पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अर्जुन तेंदुलकर को खिताबी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने बीते मैच में सेंट्रल ज़ोन की टीम के खिलाफ़ दो अहम विकेट निकाली।

इससे पहले भी उन्होंने कई मुकाबलों में बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी। लेकिन फ़ाइनल मैच में ड्रॉप कर कप्तान मयंक अग्रवाल ने उन्हें तगड़ा झटका दिया। इसी के साथ बताते हुए चले कि अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2023 में भी अपनी गेंदबाज़ी का जलवा बिखेरने का अवसर मिला था, जिसमें वह कामयाब हुए। उन्होंने चार मुकाबले खेलते हुए तीन सफलताएं हासिल की थी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

bcci indian cricket team Arjun Tendulkar Mayank Agrawal Deodhar Trophy 2023