IPL 2021: DWAYNE BRAVO ने खिताब जीतने के बाद इस कारण कर दिया किरोन पोलार्ड का चैलेंज

author-image
Amit Choudhary
New Update
dwayne bravo

IPL 2021: Chennai Super Kings ने फाइनल मुकाबले में Kolkata Knight Riders को 27 रनों से हरा कर चौथी बार आईपीएल(IPL) की ट्राँफी पर अपना कब्ज़ा कर लिया है. चेन्नई की जीत में ड्वेन ब्रावो( dwayne bravo) का हमेशा एक अहम् योगदान रहता है. फाइनल मुकाबलें में वो जीत के हीरो नहीं बन सके, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा ही रहा. तो वही इस पूरे सीजन के अभियान को यहाँ तक पहुचाने में ड्वेन ब्रावो ( dwayne bravo) के योगदान को अनदेखा नहीं कर सकते .

फाइनल मैच के हीरो रहे फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plesis), फाफ ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. तो वही गेंदबाजी में शार्दुल ने 3 विकेट हासिल किये. तो वही ब्रावो के नाम कुल 16 टी-20 टाइटल हो गए है. वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी है. उनसे पिछले उनके ही हमवतन पोलार्ड है. पोलार्ड के नाम 15 टी-20 ट्रॉफीज है.

dwayne bravo ने की अच्छी गेंदबाजी

dwayne bravo

डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले ड्वेन ब्रावो ( dwayne bravo) ने फाइनल मुकाबले में भी डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 29 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किये. शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट चटकाए, तो वही जडेजा (Jadeja)और हेजलवुड (Hezalwood) के खाते में 2-2 विकेट रहा. तो वही इस पूरे सीजन में ड्वेन ब्रावो ने (dwayne barvo) 11 मुकाबलों में कुल 14 विकेट हासिल किये तो वही बल्लेबाज में इन्होने कुल 47 रनों का योगदान दिया. इन्हें इस साल बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले.

193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता के तरफ उनके ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल(Shubhman Gill) और वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyyer) ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़ दिए. लेकिन अय्यर के आउट होने के बाद चेन्नई के गेंदबाजो ने शानदार वापसी की और नियमित अंतराल पर विकेट निकालते गए और मैच को 27 रनों से जीत लिया.

हमें पूरे समूह पर भरोसा है: ब्रावो

dwayne bravo

फाइनल मुकाबलें में जीत प्राप्त करने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान  dwayne bravo ने कहा,

सबसे पहले मैं फोन ऑन करके पोलार्ड को बतांऊगा की मैंने 16 खिताब जीत लिए हैं, अब इसे करके दिखाओ टीम प्रबंधन का जिस तरीके से हमारे पूरी टीम पर भरोसा था वह अदभुत था पिछले सीज़न के बाद, हम वास्तव में निराश थे. चार वर्षों में हम तीन बार फाइनल में पहुंचने कामयाब रहे हैं. हमें पूरे समूह पर भरोसा है. कई खिलाड़ियों ने अलग-अलग चरणों में अच्छा प्रदर्शन किया है. गायकवाड़ और डुप्लेसी ने शानदार प्रदर्शन किया. हमें जो एक दिन का अतिरिक्त आराम मिला वह महत्वपूर्ण था.

faf du plesis Kolkata Knight Riders chennai super kings dwayne bravo IPL 2021