आईपीएल 2023 का 16वां सीजन अपने आखिरी चरम पर पहुंच चुका है और सभी टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए करारी भिड़त जारी है। इसी लीग के बीच ड्वेन ब्रावो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इन दिनों चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कोच की भूमिका निभा रहे ब्रावो को नाइट राइडर्स ने खुशखबरी दी है। क्या है ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) से जुड़ी पूरी खबर आइये जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
नाईट राइडर्स के साथ एक बार फिर जुड़े ड्वेन ब्रावो
आईपीएल 2023 की समाप्ति के बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है। जिसमें वेस्टइंडीज और भारतीय फैंस के चहेते ड्वेन ब्रावो भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इस टूर्नामेंट में त्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा होंगे। इससे पहले दो सीजन में वो ड्वेन ब्रावो सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स का हिस्सा रहे थे। ऐसे में जाहिर तौर पर ये खबर उनके फैंस के लिए किसी बड़ी खुशी से कम नहीं है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ ब्रावो ही नहीं बल्कि इस टीम का हिस्सा कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और निकोलस पूरन जैसे बड़े और दिग्गज खिलाड़ी होंगे। बात करें डीजे ब्रावो की तो आखिरी बार उन्होंने त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए साल 2020 में खेला था और टीम को जीत भी दिलाई थी। इस टीम से उनकी एक अलग ही बॉन्डिंग रही है। जी हां इस फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने साल 2013 से 2020 तक योगदान दिया और चार बार ट्रॉफी पर भी कब्जा किया।
CSK के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं ड्वेन ब्रावो
फिलहाल ड्वेन ब्रावो के हालिया करियर की बात करें तो आईपीएल 2023 के आगाज से पहले ही उन्होंने इस टूर्नामेंट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। इस खबर के आने के तुरंत बाद ही चेन्नई टीम ने बिना कोई देरी किए इस मौके को लपका और उन्हें गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी दे दी। इस साल उन्हें एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम से IPL खेलने का सौभाग्य नहीं मिला।
इसके पीछे की वजह यह भी रही कि इस साल सीएसके ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। लेकिन अब शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी टीम में जगह दी है।
Dwayne Bravo joins Trinbago Knight Riders once again. He will be in the same CPL team as Kieron Pollard, Sunil Narine, Andre Russell and Nicholas Pooran. Give them the title already!
— Farid Khan (@_FaridKhan) May 17, 2023