T20 WC: वेस्टइंडीज की हार से बेहद दुखी हैं Dwayne Bravo, एक बार फिर संन्यास लेने का किया ऐलान
Published - 13 Mar 2024, 06:56 AM

Table of Contents
यूएई में जारी T20 World Cup 2021 से वेस्टइंडीज टीम का भी पत्ता कट चुका है. इसी बीच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने एक बड़ा ऐलान कर हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. बीते गुरुवार को मौजूदा चैंपियन को श्रीलंका के हाथों 20 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मेगा इवेंट में ये टीम की तीसरी बड़ी हार थी. लगातार 3 मैचों में मिली करारी शिकस्त के बाद ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अपने फैसले से फैंस को चौंका दिया है.
लंकाई टीम से हारने के बाद ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान
दरअसल वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. यानी कि वर्ल्ड कप में बचे मुकाबलों में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. 38 साल के इस ऑलराउंडर ने साल 2019 में अपने रिटायरमेंट से वापसी की थी. संन्यास से वापसी करते वक्त उन्होंने अपने बयान में कहा था कि वो अपनी टीम को को तीसरी बार इस खिताब को दिलाने के इरादे से निर्णय बदल रहे हैं.
सभी 7 टी-20 वर्ल्ड कप में मौजूद रहने वाले ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने साल 2012 और 2016 में अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. 4 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद उन्होंने अपने बयान में कहा,
‘मुझे लगता है कि मेरा समय आ गया है. मेरा काफी अच्छा करियर रहा. मैंने 18 साल तक वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेली. करियर में कुछ उतार-चढ़ाव भी रहे. मैं इस क्षेत्र और कैरेबियाई लोगों का इतने लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत आभारी हूं. मुझे इस बात का गर्व है कि हम लोग विश्व मंच पर अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं.’
युवाओं के साथ अनुभव बांटने का करेंगे प्रयास
इसके साथ ही ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का कहना है कि आने वाले समय में वो युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करने का प्रयास करेंगे. इस बारे में उन्होंने कहा,
‘मैंने जितना भी अनुभव किया है और जानकारी रखता हूं उसे युवा खिलाड़ियों को देने की कोशिश करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि सफेद गेंद के फॉर्मेट में वेस्टइंडीज क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है और हमारे लिए ये अहम है कि हम लोगों का सपोर्ट करते रहें और उन्हें प्रोत्साहित करते रहें.’
हमें दुखी होने की जरूरत नहीं- पोलार्ड
वेस्टइंडीज को इस साल वर्ल्ड कप में लगातार 3 मैच गंवाने पड़े. जिसे लेकर टीम के कप्तान पोलार्ड ने कहा उनका अभी रिटायरमेंट को लेकर कोई निर्णय नहीं है. इस शिकस्त के बाद ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) काफी ज्यादा निराश दिखे. उन्होंने कहा,
"हमें वर्ल्ड कप में इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी. इसके लिए हमें दुखी होने की जरूरत नहीं है. ये काफी मुश्किल टूर्नामेंट था. हमें अपना सिर ऊंचा रखा चाहिए."
ये भी पढ़ें- IND vs AFG: एक मैच से पहले संन्यास लेने वाले Afghanistan के इस ऑलराउंडर की भारत के खिलाफ फिर हुई वापसी
Tagged:
Dwayne Bravo retirement Kieran Pollard ICC T20 World Cup 2021 dwayne bravo