ड्वेन ब्रावो ने पोलार्ड के इस क्लब में मारी शानदार एंट्री, ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Dwayne Bravo-Kieron Pollard

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) दुनिया की हर टी20 क्रिकेट लीग में हिस्सा लेते हैं. उनके लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 (CPL 2021) के मौजूदा सीजन भी कई मायनों में यादगार और खास भी रहा. अपनी कप्तानी ने में बीते बुद्धवार को उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को अपनी कप्तानी में खिताब दिलाया. साथ ही एक नई उपलब्धि भी उन्होंने हासिल कर ली है.

पोलार्ड के क्लब में शामिल हुए ब्रावो

Dwayne Bravo

वेस्टइंडीज का ये गेंदबाज कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के बाद 500 टी20 खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने सेंट लूसिया किंग्स (ST. Lucia Kings) के खिलाफ सीपीएल 2021 के फाइनल में उतरकर इस खास क्लब में एंट्री मारी है. उन्होंने साल 2006 में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने दुनिया भर की खई टीमों की और फ्रेंचाइजियों की ओर से खेला. त्रिनिदाद में जन्मा ये खिलाड़ी कुछ सालों में टी20 स्पेशलिस्ट बन गया.

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने साल 2010 में टेस्ट मैच खेला था. लेकिन, साल 2014 के बाद से उन्होंने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. यानी कि उनके करियर और उपलब्धि से आप इस बात का अंदाजा लगा सकता हैं कि, वो कितना ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलने पर जोर देते हैं. वो दुनिया की तकरीबन सभी बड़ी टी20 लीग का हिस्सा हैं. आईपीएल की बात करें तो वो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं. साथ ही सीपीएल, बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा इंग्लैंड की टी20 क्रिकेट लीग में भी वो खेल चुके हैं.

अब आईपीएल 2021 में सीएसके की ओर से खेलता दिखेगा ये खिलाड़ी

publive-image

सीपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की टीम इस खिताब पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. अब वो आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. आईपीएल में उनके रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 144 मैच में 1510 रन बनाए हैं. साथ ही 156 विकेट भी झटके हैं. इस लीग के पहले चरण में उन्होंने 4 मैच में 3 विकेट हासिल किए थे.

टी20 फॉर्मेट में ले चुके हैं 540 विकेट

publive-image

सीपीएल 2021 के फाइनल मैच से पहले 37 साल के ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने 499 टी20 मैच खेले थे. जिसमें 23.87 की बेहतरीन औसत से 6566 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 127 का रहा है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 24.42 की औसत से गेंदबाजी करते हुए टी20 फॉर्मट में 540 विकेट चटकाए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 8.21 का है. उनका टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रन है. वहीं बतौर गेंदबाज 23 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

कैरेबियन प्रीमियर लीग एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स ड्वेन ब्रावो कीरोन पोलार्ड आईपीएल 2021