चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. उन्होंने लसित मलिंगा को पीछे छोड़ते हुए ये कारनामा किया है. सीएसके और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच इस सीजन के खेले जा रहे 7वें मैच में इस कैरेबियाई गेंदबाज ने रिकॉर्ड का एक और कारनामा खुद के नाम दर्ज करा लिया है. ये कारनामा उन्होंने लखनऊ टीम के खिलाफ दीपक हुड्डा का विकेट लेकर किया है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ब्रावो बने पहले गेंदबाज
दरअसल आईपीएल 2022 के इस सीजन में ये चेन्नई और ब्रावो दोनों का ही दूसरा मुकाबला है. ऐसे में हर किसी की नजर पहले से ही अनुभवी कैरेबियाई गेंदबाज पर थी. क्योंकि वो इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर थे और अब उस दूरी को उन्होंने पहला विकेट लेकर तय कर ली है. उन्होंने ये कारनामा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर दीपक हुड्डा का विकेट लेकर किया है.
कैरेबियाई धुरंधर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) इस लीग में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. इससे पहले लसिथ मलिंगा पहले नंबर पर विराजमान थे. लेकिन, दोनों ही 170 विकेट के साथ संयुक्त रूप से क्रमशह पहले और दूसरे नंबर पर विराजमान थे. लेकिन, अब ब्रावो मलिंगा से आगे निकल निकल गए हैं. एक विकेट हासिल करते ही वो आईपीएल जैसे विश्व प्रसिद्ध टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं.
मलिंगा को पीछे छोड़ते हुए कैरेबियाई क्रिकेटर ने हासिल की ये खास उपलब्धि
2008 से अब तक 153 IPL मुकाबलों में ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने 171 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, मलिंगा के नाम 122 मैच में 170 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा हैं. उन्होंने 154 आईपीएल मैच खेलते हुए कुल 166 विकेट अपने नाम दर्ज कराए हैं. इस साल वो मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे. वहीं पीयूष चावला ने 165 मैच में कुल 157 विकेट झटके हैं. जबकि हरभजन सिंह 163 मैच खेलते हुए कुल 150 विकेट अपने नाम किए हैं.