5 चौके- 5 छक्के, ड्वेन ब्रावो में आई सूर्या की आत्मा, गेंदबाजों की ताबड़तोड़ कुटाई कर सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 76 रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Dwayne Bravo created a ruckus in mlc 2023, hit 76 runs in 39 balls

मेजर लीग क्रिकेट 2023 (MLC 2023) के पांचवें मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स का सामना वॉशिंगटन फ्रीडम से हुआ। जिसमें ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से महफिल लूट ले गए। भले उनकी टीम जीत नहीं दर्ज कर सकी लेकिन उन्होंने अपनी बैटिंग से फैंस का दिल जीत लिया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने आतिशी अर्धशतक जड़ा। वहीं, ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की तूफ़ानी पारी के दौरान टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा सिक्स भी देखने को मिला।

Dwayne Bravo के बल्ले ने उगली आग

Dwayne Bravo

अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग टी20 क्रिकेट (MLC 2023) टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के पूर्व और टेक्सास सुपरकिंग्स के मौजूदा ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। धुआंधार प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया। वहीं, 16 जुलाई को वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने चौकों और छक्कों झड़ी लगा दी। वह भले ही अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने 39 गेंदों में 76 रन की नाबाद पारी खेल अपने जवानी के दिनों की याद दिला दी।

जड़ा टूर्नामेंट के अब तक का दूसरा सबसे बड़ा सिक्स

Dwayne Bravo

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अपनी तूफ़ानी पारी में कुल पांच चौके और छह छक्के जड़े। इस बीच उनके बल्ले से इस सीजन के अब तक का सबसे लंबा छक्का देखने को मिला। वॉशिंगटन फ़्रीडम के खिलाफ उन्होंने 106 मीटर लंबा छक्का लगाया जोकि इस टूर्नामेंट का सबसे लमवा सिक्स है। ड्वेन ब्रावो ने ये शॉट एनरिक नॉर्किया की गेंद पर लगाया। हालांकि, ड्वेन ब्रावो की ये तूफ़ानी पारी भी टेक्सास सुपरकिंग्स टीम को जीत नहीं दिला सकी।

Dwayne Bravo की पारी भी नहीं दिला सकी जीत

Dwayne Bravo

मैच की बात करें तो वॉशिंगटन फ्रीडम टीम के कप्तान मोजेज हेनरिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद मैथ्यू शॉर्ट की अर्धशतकीय पारी के बूते टीम ने स्कोरबोर्ड पर 163 रन टांग दिए। लेकिन इसके जवाब में टेक्सास सुपरकिंग्स टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप, टीम के हाथ 6 रन से कड़ी शिकस्त लगी। ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। महज 50 रन के स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई थी।

यह भी पढ़ें: धोनी की चालाकी की भेंट चढ़े ड्वेन ब्रावो, तो शाहरूख खान ने किया बड़ा सौदा, अब अपनी टीम नाइट राइडर्स में किया शामिल

dwayne bravo Texas Super Kings