न्यूज़ीलैंड की अफगानिस्तान के खिलाफ हार पर CSK स्टार ने लिए मजे, केन विलियमसन को लग सकती है मिर्ची

author-image
Rubin Ahmad
New Update
NZ vs AFG: न्यूज़ीलैंड की अफगानिस्तान के खिलाफ हार पर CSK स्टार ने लिए मजे, केन विलियमसन को लग सकती है मिर्ची
  • अफगानिस्तान क्रिकेट टीम लगातार अपने खेल में सुधार कर रही है. उन्होंने पिछले कुछ सालों में इस विश्व स्तर का क्रिकेट खेला है.
  • पिछले वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को करारी शिकस्त थी. वह इस बार टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड की टीम को रोंध दिया है.
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में अफगानिस्तान चैंपियन टीम को 84 रनों से हरा दिया है.
  • जिसके बाद संसल्टेंट बॉलिंग कोच ड्वोन ब्रॉवो (Dwayne Bravo) ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''चुनौनियों को स्वीकर किया है''. ब्रावो ने अफगानिस्तान क्रिकेट को टैग करते हुए हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई है.

टी 20 विश्वकप में AFG के लिए सबसे बड़ा जीत अंतर (रनों के हिसाब से)

  • न्यूजीलैंड की बड़ी टीम है. निन्होंने ICC के कई टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं. लेकिन, टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के लिए 159 रनों का पीछा करना और ऊपर से 83 रनों से हार जाना अपने आप में काफी चिंताजनक है.
  • इस विक्ट्री को आफगानिस्तान की रनों के हिसाब से बड़ी जीत माना जाएगा.

130 बनाम SCO, शारजाह, 2021

125 बनाम युगांडा, प्रोविडेंस, 2024

84 बनाम NZ, प्रोविडेंस, 2024*

62 बनाम NAM, अबू धाबी, 2021

NZ vs AFG कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

  • न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बैटिंग के लिए आई अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए.
  • न्यूजीलैंड को जीत के लिए 160 रन चाहिए थे. लेकिन, अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने न्यूलीडैं के बल्लेबाजों को बैक फुट पर धकेल दिया.
  • तेज गेंदबाज फ़ज़लहक फ़ारूकी ने जबदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. वहीं राशिद खान उनसे पीछ नहीं रहे.
  • उन्होंने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाया और 4 विकेट अपने खाते में जोड़ लिए. यही कराण रहा कि न्यूजीलैंड की टीम 75 रनों पर ही सिमेट गई.
  • इससे पहले कीवी टीम साल 2014 में लंका के सामने 60 रनों पर ढेर हो गई थी.

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच फैंस के लिए आई बुरी खबर, इस बड़ी वजह के चलते रद्द होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

afghanistan cricket team dwayne bravo T20 World Cup 2024