दक्षिण अफ्रीका पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, T20 वर्ल्डकप से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Dwaine Pretorius ruled out of T20 world Cup

टी20 वर्ल्डकप की शरुआत में अब सिर्फ 9 दिनों का समय शेष है, विश्व कि तमाम दिग्गज टीमों ने क्रिकेट के इस महादंगल में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया है। अबतक विश्व भर में टी20 मैचों के नतीजे और खेलने के तरीके के अनुसार इस बार दक्षिण अफ्रीका को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन आज यानि 6 अक्टूबर को प्रोटियाज टीम को तगड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, इस टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) चोटिल होने के चलते टी20 वर्ल्डकप से बाहर कर दिए गए हैं।

Dwaine Pretorius हुए T20 वर्ल्डकप से बाहर

India vs SA 2022: Dwaine Pretorius REVEALS what he learned from MS Dhoni while playing for CSK in IPL 2022 | Cricket News | Zee News

दक्षिण अफ्रीका इस समय भारत दौरे पर आई हुई है, 3 मैचों की टी20 सीरीज में हारने के बाद अब प्रोटियाज टीम वनडे सीरीज में भारत से भिड़ रही है। पहला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, इसी दौरान जब टेंबा बवूमा ने टॉस के समय अपनी प्लेइंग एलेवन का ऐलान किया तो उसमें ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) को नहीं देखकर सभी को हैरानी हुई।

जिसके बाद खबर सामने आई कि ऑल राउंडर खिलाड़ी को चोटिल होने के चलते मैच में शामिल नहीं किया गया है, साथ ही वह आगामी टी20 वर्ल्डकप 2022 से भी बाहर कर दिया गया है। ऐसे में अब दक्षिण अफ्रीका के चैंपियन बनने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है क्योंकि उन्हें सुपर-12 के स्टेज में भारत और पाकिस्तान का सामना करना पड़ेगा।

दक्षिण अफ्रीका को खल सकती है Dwaine Pretorius की कमी

SA vs BAN - T20 World Cup 2021 - Dwaine Pretorius relishing new role of death-overs specialist

ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) का टी20 वर्ल्डकप से बाहर होना दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा सकता है। क्योंकि एक हरफनमौला खिलाड़ी होने के नाते वह टीम को बेहतर संतुलन प्रदान करते हैं। ड्वेन की खासियत है कि वह बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता रखने के साथ ही अंत के ओवर में गेंदबाजी करते हुए घातक यॉर्कर भी दाग सकते हैं। प्रिटोरियस के अबतक के करियर की बात करें तो अबतक उन्होंने 25 वनडे और 29 टी20 खेलते हुए क्रमश: 31 और 35 विकेट झटके हैं।

T20 World Cup