DV vs SW 22nd T20 Prediction in Hindi: किसका चलेगा बल्ला, किसे मिलेंगे विकेट और कितना बनेगा स्कोर? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 20 Dec 2025, 11:13 AM | Updated - 20 Dec 2025, 11:15 AM

DV vs SW 22nd T20 Prediction
DV vs SW 22nd T20 ILT20 2025

डेजर्ट वाइपर्स टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम है वह अपने 7 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। दूसरी तरफ शारजाह वॉरियर्स ने टूर्नामेंट में 6 में से 2 मैच जीते हैं और वह 4 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर है। शारजाह वॉरियर्स इस मैच को जीतकर अपनी उम्मीदें कायम रखना चाहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

DV vs SW ILT20 2025-26 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: डेजर्ट वाइपर्स vs शारजाह वॉरियर्स

  • स्टेडियम: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, यूएई

  • मैच की तारीख: 20 दिसंबर 2025 (08:00 PM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): ZEE5, Fan Code पर उपलब्ध होगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचडेजर्ट वाइपर्स ने जीतेशारजाह वॉरियर्स ने जीतेड्रॉ/टाई
7160

यह भी पढ़ें: ADKR vs MIE 21st T20 Prediction in Hindi: फिलिप साल्ट या जॉनी बेयरस्टो किसका चलेगा बल्ला? जानें संभावित स्कोर और विजेता टीम

हालिया फॉर्म:

डेजर्ट वाइपर्स ने पिछले 5 में से 4 मैच जीतें है वही शारजाह वॉरियर्स ने पिछले 5 से सिर्फ 2 मैच जीतें है।

डेजर्ट वाइपर्स LWWWW
शारजाह वॉरियर्स WWLLL

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट:

यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, यूएई में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक ILT20 टूर्नामेंट के 37 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 152 रन है। इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 59% मैच जीते हैं और तेज गेंदबाजों ने 62% विकेट लिए हैं।

आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs41 Runs52 Runs
10 Overs72 Runs79 Runs
15 Overs111 Runs123 Runs
20 Overs160 Runs157 Runs

DV vs SW 22nd T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • मैक्स होल्डन: इन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया है। यह अभी तक 7 मैच में 224 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी 30 से 40 रन बना सकते हैं।

  • सैम करन: डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से दूसरे सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज है। इन्होंने अभी तक 7 मैच में 219 रन बनाए हैं और 6 विकेट लिए हैं। यह भी इस मैच में अच्छा योगदान कर सकते हैं।

DV vs SW 22nd T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • खुज़ैमा तनवीर: इन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 11 विकेट लिए हैं पिछले मैच में 1 विकेट लिया था इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

  • आदिल राशिद: शारजाह वॉरियर्स की तरफ से अभी तक इन्होंने 7 विकेट लिए हैं। यह काफी अनुभवी स्पिनर है इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

DV vs SW 22nd T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

डेजर्ट वाइपर्स इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। डेजर्ट वाइपर्स ने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और वह पहले स्थान पर है। शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ डेजर्ट वाइपर्स का रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है। इस मैदान पर भी डेजर्ट वाइपर्स ने अपने पिछले 10 में से 7 मैच जीते हैं।

DV vs SW 22nd T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

डेजर्ट वाइपर्स: मैक्स होल्डन, हसन नवाज़, सैम करन, शिमरॉन हेटमायर, टॉम ब्रूस, डैन लॉरेंस, वृत्या अरविंद (विकेटकीपर), खुज़ैमा तनवीर, लॉकी फर्ग्यूसन (कप्तान), कैस अहमद, नूर अहमद

शारजाह वॉरियर्स: टॉम कोहलर-कैडमोर, टॉम एबेल, जेम्स रेव (विकेटकीपर), सिकंदर रजा (कप्तान), ड्वेन प्रीटोरियस, एथन डिसूजा, हरमीत सिंह, वसीम अकरम, आदिल राशिद, तस्कीन अहमद, मथीशा पथिराना

डेजर्ट वाइपर्स बनाम शारजाह वॉरियर्स ILT20 के लिए स्क्वाड:

डेजर्ट वाइपर्स: मैक्स होल्डन, हसन नवाज़, सैम करन, शिमरॉन हेटमायर, टॉम ब्रूस, डैन लॉरेंस, वृत्या अरविंद (विकेटकीपर), खुज़ैमा तनवीर, लॉकी फर्ग्यूसन (कप्तान), कैस अहमद, नूर अहमद, संजय पहल, डेविड पायने, फखर ज़मान, नसीम शाह, फैसल खान, बिलाल ताहिर, तवांडा मुये, मतिउल्लाह खान, फरीदून दाऊदज़ई

शारजाह वॉरियर्स: टॉम कोहलर-कैडमोर, टॉम एबेल, जेम्स रेव (विकेटकीपर), सिकंदर रजा (कप्तान), ड्वेन प्रीटोरियस, एथन डिसूजा, हरमीत सिंह, वसीम अकरम, आदिल राशिद, तस्कीन अहमद, मथीशा पथिराना, जॉनसन चार्ल्स, दिनेश कार्तिक, टिम साउथी, कुसल मेंडिस, सौरभ नेत्रवलकर, नाथन सॉटर, रिचर्ड नगारवा, शुभम रंजने, जुनैद सिद्दीकी, जेडन सील्स, मोहम्मद असलम, महेश थीक्षाना, सगीर खान, अब्दुल सलमान खान, रईस अहमद अयान

Tagged:

ILT20 Sharjah Warriors Desert Vipers DV vs SW 22nd T20 Prediction DV vs SW
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

डेजर्ट वाइपर्स इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।
GET IT ON Google Play