DV vs ADKR 4th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 05 Dec 2025, 10:57 AM | Updated - 05 Dec 2025, 10:59 AM

DV vs ADKR 4th T20 Prediction
DV vs ADKR 4th T20 ILT20

ILT20 2025-26: दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। डेजर्ट वाइपर्स इस समय 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है वहीं अबू धाबी नाइट राइडर्स 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। आज दोनों टीमों की कोशिश टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के ऊपर रहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

DV vs ADKR ILT20 2025-26 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: डेजर्ट वाइपर्स vs अबू धाबी नाइट राइडर्स

  • स्टेडियम: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, यूएई

  • मैच की तारीख: 4 दिसंबर 2025 (08:00 PM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): ZEE5,Fan Code पर उपलब्ध होगी

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचडेजर्ट वाइपर्स ने जीतेअबू धाबी नाइट राइडर्स ने जीतेड्रॉ/टाई
6420

यह भी पढ़ें: GG vs MI 3rd T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

हालिया फॉर्म:

डेजर्ट वाइपर्स ने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं वही अबू धाबी नाइट राइडर्स ने भी पिछले 5 से 1 मैच जीता हैं।

डेजर्ट वाइपर्स WLWLL
अबू धाबी नाइट राइडर्स WLLLL

शाहजहां क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट:

यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, यूएई में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक ILT20 टूर्नामेंट के 16 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 146 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs44 Runs48 Runs
10 Overs71 Runs77 Runs
15 Overs109 Runs114 Runs
20 Overs158 Runs148 Runs

इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 75% मैच जीते हैं और तेज गेंदबाजों ने 57% विकेट लिए हैं।

DV vs ADKR 4th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • लियाम लिविंगस्टोन: इन्होंने पिछले मैच में 38 गेंद में 82 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच जिताया है। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

  • फखर ज़मान: डेजर्ट वाइपर्स टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में इन्होंने 26 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 30 से 40 रन बना सकते हैं।

DV vs ADKR 4th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • नूर अहमद: यह काफी अनुभव स्पिनर है। इन्होंने पिछले मैच में 25 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

  • ओली स्टोन: अबू धाबी नाइट राइडर टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज है इन्होंने पिछले मैच में 2 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

DV vs ADKR 4th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

अबू धाबी नाइट राइडर्स इस मैच में विजेता रह सकती है। पिछले मैच में अबू धाबी ने 233 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया। इस मैच में भी टीम बड़ा टोटल खड़ा कर सकती है। दूसरी तरफ डेजर्ट वाइपर्स ने भी पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन बल्लेबाजी यूनिट में नाइट राइडर्स टीम आकर नजर आती है।

DV vs ADKR 4th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

डेजर्ट वाइपर्स: फखर ज़मान, एंड्रीस गौस (विकेटकीपर), वृति अरविंद, डैन लॉरेंस, शिमरोन हेटमायर, हसन नवाज़, सैम करन (कप्तान), नूर अहमद, खुज़ैमा तनवीर, डेविड पायने, नसीम शाह

अबू धाबी नाइट राइडर्स: एलेक्स हेल्स, माइकल-काइल पेपर (विकेटकीपर), ब्रैंडन मैकमुलेन, शेरफेन रदरफोर्ड, अलीशान शराफू, आंद्रे रसेल, लियाम लिविंगस्टोन, सुनील नरेन (कप्तान), अजय कुमार, जॉर्ज गार्टन, ओली स्टोन

डेजर्ट वाइपर्स बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स ILT20 के लिए स्क्वाड:

डेजर्ट वाइपर्स: फखर ज़मान, एंड्रीस गौस (विकेटकीपर), वृति अरविंद, डैन लॉरेंस, शिमरोन हेटमायर, हसन नवाज़, सैम करन , नूर अहमद, खुज़ैमा तनवीर, डेविड पायने, नसीम शाह, संजय पहल, मतिउल्लाह खान, टॉम ब्रूस, मैक्स होल्डन, कैस अहमद, फरीदून दाऊदजई, लॉकी फर्ग्यूसन, फैसल खान, बिलाल ताहिर, वानिंदु हसरंगा

अबू धाबी नाइट राइडर्स: एलेक्स हेल्स, माइकल-काइल पेपर (विकेटकीपर), ब्रैंडन मैकमुलेन, शेरफेन रदरफोर्ड, अलीशान शराफू, आंद्रे रसेल, लियाम लिविंगस्टोन, सुनील नरेन, अजय कुमार, जॉर्ज गार्टन, ओली स्टोन, पीयूष चावला, जेसन होल्डर, फिलिप साल्ट, खारी पियरे, मयंक चौधरी, इबरार अहमद, उन्मुक्त चंद, अदनान इदरीस, अब्दुल मनन अली, शैडली वैन शल्कविक

Tagged:

Jason Holder Abu Dhabi Knight Riders Desert Vipers DV vs ADKR 4th T20 Prediction
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

अबू धाबी नाइट राइडर्स इस मैच में विजेता रह सकती है।

शारजाह की पिच संतुलित मानी जाती है। इस मैच में 160 170 रन का स्कोर देखने को मिल सकता है

लियाम लिविंगस्टोन, नूर अहमद और फखर ज़मान इस मैच में प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे।