बाज सी नजर, चीते जैसी फुर्ती, दुष्मंथा चमीरा ने लपका हार्दिक पंड्या का हैरतअंगेज कैच, VIDEO वायरल

Published - 26 Sep 2025, 10:46 PM | Updated - 26 Sep 2025, 10:49 PM

Asia Cup 2025 Ind Vs Sl Hardik Pandya

Hardik Pandya: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने विरोधियों के पसीने छुड़ा दिए है। टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है।

एशिया कप के फाइनल से पहले टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का मैच खेलने उतरी। इस मैच में टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को श्रीलंकाई खिलाड़ी दुष्मंथा चमीरा ने बेहद शानदार कैच लपककर पवेलियन भेजा।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK FINAL: कैसी रही हैं भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबलों की हिस्ट्री? आंकड़ों से समझें पूरा गणित

दुष्मंथा चमीरा ने लपका Hardik Pandya का शानदार कैच

श्रीलंकाई गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने टीम इंडिया की 17वीं पारी की पहली गेंद में शानदार कैच अपने नाम किया। उन्होंने गेंदबाजी के बाद फॉलो थ्रू में बेहद शानदार कैच पकड़ा। दुष्मंथा चमीरा ने बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी की। जिसे हार्दिक (Hardik Pandya) समझ नहीं सके और गेंद बल्ले पर लगकर आसमान की तरफ उछली और कवर की ओर गई। इस दुष्मंथा चमीरा ने पीछे की और दौड़ कर लपक लिया। जिसके चलते हार्दिक सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए।

इरफान पठान ने की दुष्मंथा चमीरा की तारीफ

हार्दिक पांड्या के कैच को जिस तरह से दुष्मंथा चमीरा ने पकड़ा, पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने भी उनकी तारीफ की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'दुष्मंथा चमीरा ने क्या कैच पकड़ा। हार्दिक को कैच एंड बोल्ड करने के लिए. खासकर इस मैदान पर जहां हमने बहुत सारे ड्रॉप कैच देखे हैं। निश्चित रूप से एशिया कप के शीर्ष 3 कैचों में से एक है'?

Hardik Pandya कर सकते हैं ये कीर्तिमान अपने नाम

एशिया कप में हार्दिक पांड्या के नाम बड़ा कीर्तिमान लग सकता है। हाल ही में अर्शदीप सिंह ने ओमान के खिलाफ मैच में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। अब हार्दिक भी इस उपलब्धि के करीब हैं। उन्होंने 119 टी20 मैचों में 97 विकेट लिए हैं। हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में युजवेंद्र चहल को इस लिस्ट में पीछे छोड़ा। स्टार स्पिनर चहल के नाम 96 विकेट हैं। श्रींलका के खिलाफ वो ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK FINAL MATCH Live Streaming: कब कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबला? फ्री में देखने का ये हैं रामबाण इलाज

Tagged:

indian cricket team IND vs PAK hardik pandya IND vs SL asia cup Dushmantha Chameera Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर