बड़ी खबर: श्रीलंका को UAE के खिलाफ जिताने वाला घातक गेंदबाज हुआ चोटिल, टी20 वर्ल्ड कप से भी हुआ बाहर

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
बड़ी खबर: श्रीलंका को UAE के खिलाफ जिताने वाला घातक गेंदबाज हुआ चोटिल, टी20 वर्ल्ड कप से भी हुआ बाहर

Dushmantha Chameera:  टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. श्रीलंका ने इस मैच में 79 रनों से जीत दर्ज की और सुपर 12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखा है. लेकिन इस बड़ी जीत के बाद भी श्रीलंका की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रमुख तेज गेंदबाज़ दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) एक बार फिर से चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गये हैं.

चमीरा हुए विश्व कप से बाहर

Dushmantha Chameera Dushmantha Chameera

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) की फील्डिंग करते हुए पिंडली में लगी पुरानी चोट फिर उभर आई है और वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गये हैं. चोट के चलते वो मैच में गेंदबाज़ी करने में भी सक्षम नज़र नहीं आये थे.

श्रीलंकाई टीम के मेडिकल ऑपरेशंस पर ध्‍यान देने वाले प्रोफेसर अर्जुन डी सिल्‍वा ने बाद में पुष्टि की थी कि चमीरा अब नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे और वो बाहर भी हो सकते हैं लेकिन अब इस बात पर मुहर लग चुकी है.

न्यूज़वायर के मुताबिक चमीरा का कल स्कैन करवाया जायेगा जिसके बाद चोट की गंभीरता के बारे में और स्थिति साफ़ होगी. बता दें पहले भी पिंडली की चोट के चलते ही चमीरा एशिया कप 2022 में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे.

श्रीलंका ने 79 रनों से हासिल की बड़ी जीत

publive-image

मैच (SL vs UAE) की बात करें तो टॉस जीतकर यूएई की टीम ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया था. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसंका (Pathum nissanka) ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को एक जबरदस्त शुरुआत दिलवाई. उन्होंने 60 गेंदों में 74 रन बनाए. कुसल मेंडिस के 18 रन पर आउट होने के बाद धनंजय डी सिल्वा ने भी 21 गेंदों में 33 रन की पारी खेली.

लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर बल्लेबाज़ी नहीं कर सका. पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाने में ही सफल रही. मयप्पन की हैट्रिक की वजह से टीम का स्कोर 116-2 से 117-5 हो गया. इसके साथ ज़हूर खान ने 4 ओवर में 2 विकेट चटकाए. मयप्पन के अलावा आयन खान, आर्यन लाकरा ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया. श्रीलंका ने 20 ओवर में 152 रन का एक अच्छा स्कोर बनाया.

srilanka cricket team T20 World Cup 2022 Dushmantha Chameera SL vs UAE