IND vs SL: रोहित शर्मा के लिए काल बनता जा रहा है श्रीलंकाई गेंदबाज, हर 5वीं गेंद पर कर रहा है आउट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Dushmantha Chameera

IND vs SL: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब मैदान में बल्लेबाजी करने आते हैं, तो बड़े ले बड़े गेंदबाज उन्हें बॉल डालने से घबराते हैं. क्योंंकि रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते समय जब आक्रामक रूप इख्तियार करते हैं, गेंदबाज के होश फाग्ता हो जाते हैं, लेकिन श्रीलंका के एक गेंदबाज ने उन्हें ऐसा करने से रोका रखा. जिसके चलते रोहित शर्मा अपने बल्ले ज्यादा रन नहीं बटोर पाए. हम बात कर रहे हैं. श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera ) जिन्होंने लगभग हर पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपना शिकार बनाया.

चमीरा हर 5वीं गेंद पर Rohit Sharma को किया आउट

publive-image

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पॉवर हिटिंग के लिए जाने जाते है. इनके कई बार टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भी देखा गया. श्रीलंका ने  तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera ) ने उन्हें ऐसा करने में सफल नहीं होने दिया. इसलिए रोहित शर्मा के बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नही मिली. रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है.

चमीरा ने दूसरे टी20 में भी रोहित को बोल्ड किया था. टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो चमीरा ने रोहित को 30 गेंदें डाली हैं और 6 बार आउट किया है. यानी वे हर 5वीं गेंद पर भारतीय कप्तान को पवेलियन भेज रहे हैं. ये रिकॉर्ड किसी भी बल्लेबाज को डरा सकत है. कई बार देखा जाता है गेंदबाज किसी खास बल्लेबाज को आउट करने के लिए कड़ा अभ्यास करके मैदान पर आते है. शायद ऐला ही गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने भी किया होगा तभी तो वो बार बार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपना शिकार बना रहे हैं.

दुष्मंथा चमीरा IPL लखनऊ के लिए खेलेंगे

Dushmantha Chameera

श्रीलंका (Shri Lanka) ने  तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) आईपीएल के 15वे सीजन में नई टीम लखनऊ के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. क्योंकि लखनऊ की टीम ने मैगा ऑक्शन में इल खिलाड़ी 2 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया हैं. इस साल भारत की धरती पर वो अपनी गेंदबाजी में कहर दिखा सकते हैं.

दुष्मंथा चमीरा के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे तीसरे टी20 मैच से पहले 86 पारियों में 27 की औसत से 88 विकेट लिए हैं. इकोनाॅमी 8 से कम की है. 17 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे श्रीलंका की ओर से 12 टेस्ट,  39 वनडे और 47 टी20 के मुकालबे खेल चुके हैं.

team india Dushmantha Chameera IND vs SL 2022 Shri lanka