T20 वर्ल्डकप में दुश्मंथा चमीरा की जगह लेगा यह तूफ़ानी गेंदबाज, 6 साल पहले डेब्यू पर ही टीम इंडिया का बना था काल

author-image
Mohit Kumar
New Update
Kasun Rajitha To Replace Dushmantha Chameera

टी20 विश्वकप 2022 में लगातार खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है। लगभग सभी टीमों को अपने मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा है। हाल ही में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) दो ही मैच खेलने के बाद चोट ग्रस्त होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। लेकिन श्रीलंका टीम प्रबंधन ने उनकी जगह को भरने के लिए अपने एक और तूफ़ानी गेंदबाज को टीम में शामिल कर लिया है जो अपनी रफ्तार से विपक्षी टीमों के परखच्चे उड़ाने की काबिलियत रखता है।

Dushmantha Chameera की जगह लेंगे कसुन रजिता

dushmantha chameera dushmantha chameera

दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ श्रीलंका की पिछली मैच में गेंद के साथ कहर बरपा रहे थे। क्योंकि उन्होंने अपने स्पेल के दौरान तीन विकेट लिए थे, लेकिन पिंडली की चोट के कारण उन्हें स्टेडियम से बाहर जाना पड़ा। संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ श्रीलंका की बड़ी जीत के एक दिन बाद, बुधवार (19 अक्टूबर) को यह पुष्टि हो गई कि दुष्मंथा चमीरा को टूर्नामेंट के शेष भाग से बाहर कर दिया गया है।

ऐसे में उनकी जगह पर अब श्रीलंका के लिए लाल गेंद के खेल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कसुन रजिता (Kasun Rajitha) को मौका दिया गया है। रजिता ने आखिरी बार अक्टूबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में एक T20I मैच खेला था। जहां उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 75 रन लूटा दिए थे।

कसुन रजिता ने साल 2016 में भारत के खिलाफ रचा था इतिहास

Kasun Rajitha Wiki, News, stats, Photos, Videos & Net worth

गौरतलब है कि कसुन रजिता ने आज से 6 साल पहले यानि 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहले ही ओवर में 2 विकेट झटक लिए थे। यह पहला ही मौका था जब किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए हो। हालांकि इसके बाद कसुन का करियर कुछ खास परवान नहीं चढ़ा। अबतक उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में सिर्फ 10 मैच खेले हैं और इतने ही विकेट उनके खाते में भी आए हैं। अब देखना होगा कि टी20 विश्वकप में वह किस प्रकार का प्रदर्शन लेकर आते हैं।

SRI LANKA NATIONAL CRICKET TEAM T20 World Cup 2022 Dushmantha Chameera