KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत में मार्च में होने की पूरी उम्मीद की जा रही है. जिसके लिए BCCI लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है. उससे पहले फ्रेंचाइजी फूल मूड में है. कैंप लगाकर खिलाड़ियों को ट्रैंनिंग देना शुरु कर दिया है, ताकि प्लेयर्स की तैयारियों में कोई कमी नहीं रह सके. वहीं आईपीएल के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि गस एटकिंसन (Gus Atkinson) पूरे सीजन से बाहर हो गए. उनकी जगह घातक प्लेयर को स्क्वाड में शामिल किया गया है.
IPL 2024 से पहले KKR को लगा बड़ा झटका
IPL 2024 के 17वें सीजन शुरु होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. उससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) पूरे सीजन सेबाहर हो गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) को चुना गया.
चमीरा तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी स्विंग और सीम गेंदबाजी बड़े से बड़े बल्लेबाजों को परेशानी डाल सकती है. बता दें कि दुष्मंथा चमीरा 2018 और 2021 आईपीएल सीज़न में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 2022 सीज़न में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 12 मैचों में 9 विकेट लिए अपने नाम किए.
🚨 NEWS 🚨@KKRiders name Dushmantha Chameera as replacement for Gus Atkinson.
— IndianPremierLeague (@IPL) February 19, 2024
More details 🔽 #TATAIPLhttps://t.co/ioBPp22mGi
श्रेयस अय्यर की बतौर कप्तान होगी वापसी
पिछले साल नीतीश राणा की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. केकेआर को 14 मैचों में से सिर्फ 6 जीत और 8 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा. नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से 2023 में केकेआर का हिस्सा नहीं बन सके. लेकिन, वह पूरी तरह से फिट है और टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं.
उनकी IPL 2024 में बतौर कप्तान KKR में वापसी होगी. इस बात की पुष्टी केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर (Venky Mysore) ने दुबई में हुई नीलामी के बाद कर चुके हैं. वह साल 2018 से इस टीम की कमान संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में केकेआर ने 55 मैच खेले हैं. जिसमें 27 जीत और 26 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि 2 मैट टाई रहे.
IPL 2024 के लिए KKR का फूल स्क्वाड: नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन.