फैंस के लिए बुरी खबर, IND vs SL दौरे से बाहर हुआ ये खूंखार गेंदबाज, अब सीरीज जीतना नामुमकिन

Published - 24 Jul 2024, 10:08 AM

फैंस के लिए बुरी खबर, IND vs SL दौरे से बाहर हुआ ये खूंखार गेंदबाज, अब सीरीज जीतना नामुमकिन

टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे (IND vs SL) के शुरू होने में तीन ही दिन बचे हैं। भारतीय खिलाड़ी तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 27 जुलाई को पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले IND vs SL टी20 मैच से पहले स्टार गेंदबाज चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गया है। इस खिलाड़ी का रुलड आउट होना टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। तो चलिए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी, जिसका IND vs SL टी20 सीरीज से पत्ता कट गया है...

IND vs SL टी20 सीरीज से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी

  • श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ी उनकी सरजमीं पर पहुंच चुके हैं। पल्लेकेले में 27 जुलाई को टी20 सीरीज का आगाज होगा।
  • बीते दिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। हालांकि, शनिवार को खेले जाने वाले मैच से पहले IND vs SL सीरीज के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
  • हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक चोटिल होने के कारण एक धाकड़ खिलाड़ी को टीम से बाहर होना पड़ा है। क्रिकट्रैकर के हवाले से मिली खबर के मुताबिक श्रीलंकाई धाकड़ गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा का टी20 सीरीज से पत्ता कट गया है।

वनडे सीरीज खेलना भी है मुश्किल

  • इंजरी के चलते दुष्मंथा चमीरा को पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है। खबर है कि टी20 के अलावा उन्हें वनडे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
  • इसके अलावा अभी तक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दुष्मंथा चमीरा के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उनकी टीम में धाकड़ गेंदबाज की एंट्री हो सकती है।
  • बात की जाए दुष्मंथा चमीरा के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने श्रीलंका के लिए 55 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 55 विकेट झटक सके हैं। इसके अलावा 12 टेस्ट और 52 वनडे में उनके नाम 32 और 56 विकेट है।

IND vs SL टी20 सीरीज के लिए दोनों देशों की टीम

  • श्रीलंका की टीम: चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा ,अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे ,महेश थीक्षाना ,चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना,नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो.
  • भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: कप्तान रोहित शर्मा ने खुद बताया, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान जाएंगे या नहीं

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने करियर बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर, लेकिन गौतम गंभीर ने दिया मौका, 5 साल बाद इस खिलाड़ी की एंट्री

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma IND vs SL Dushmantha Chameera
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर