New Update
IND vs SL: टी20 विश्व कप 2024 में धमाकेदार बैटिंग करने बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर फैंस का मनोरंजन कराने किए तैयार है. श्रीलंका के खिलाफ रोहित की वनडे क्रिकेट में वापसी होने जा रही है. इस सीरीज के लिए हिटमैन को कप्तान चुना गया है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि IND vs SL सीरीज से रोहित शर्मा के सबसे विरोधी को सीरीज से बाहर कर दिया गया है.
रोहित शर्मा का विरोधी IND vs SL सीरीज हुआ बाहर
- भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है.
- जबकि इतने ही वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी. लेकिन, इस सीरीज से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा.
- श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा चोट के कारण भारत के खिलाफ सफेद बॉल क्रिकेट की सीरीज से बाहर हो गए हैं.
ये खिलाड़ी हो सकता है रिप्लेसमेंट
- दुष्मंथा चमीरा होने के बाद कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि उनका रिप्लेसमेंट कौन हो सकता है.
- मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चमीरा की जगह असिथा फर्नांडो और प्रमोद मदुशन में से किसी एक को टी20 टीम में उनकी जगह ले सकता है.
- असिथा फर्नांडो के पास ज्यादा अनुभव नहीं है उन्होंने लंका के लिए 3 टी20 और 7 वनडे मैच खेले हैं.
- प्रमोद मदुशन की भी हाल कुछ ऐसा है ही है. उन्होंने वनडे और टी20 में कुल 17 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
चमीरा के सामने Rohit Sharma का नहीं चलता बल्ला
- श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा बेहतरीन गेंदबाज है. उनकी कमी श्रीलंका को खल सकती है.
- बता दें कि चमीरा के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी खराब है. उनके सामने रोहित ने बल्ला नहीं चलता
- भारतीय कप्तान ने चमीरा के सामने 9 पारियों में 5.33 की खराब औसत से सिर्फ 32 रन बनाए है.
- जबकि 6 बार उन्हें अपना विकेट थमा बेठे. उनके बाहर होने के बाद हिटमैन से जरूर राहत की सांस ली होगी.
🚨NEWS🚨
— CricTracker (@Cricketracker) July 24, 2024
Dushmantha Chameera has been ruled out of the white-ball series against India due to an injury.#SLvIND pic.twitter.com/6XknIjk5wE
यह भी पढ़े: कप्तान बनते ही सूर्यकुमार यादव पर टूटा दुखों का पहाड़, किसी दुश्मन के साथ भी कभी न हो ऐसा