IPL 2024 ऑक्शन में अनसोल्ड हुए इस खूंखार खिलाड़ी की चमकी किस्मत, करोड़ों का सौदा कर SRH ने जोड़ा साथ, इस गेंदबाज को करेगा रिप्लेस

author-image
Nishant Kumar
New Update
dushmantha chameera can replace fazalhaq farooqui in srh for ipl 2024

IPL 2024: अब से कुछ ही महीनों बाद 2024 में आईपीएल शुरू होने वाला है. हाल ही में इस सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में हुई. इस दौरान कई खिलाड़ियों को खरीदा गया. लेकिन जगह की कमी के कारण कुछ शानदार खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए. इन खिलाड़ियों में एक श्रीलंका का शानदार खिलाड़ी भी शामिल था. लेकिन अब इस खिलाड़ी को आगामी सीजन से पहले खरीदा जा सकता है. काव्या मारन की स्वामित्व वाली SRH इस खिलाड़ी को खरीद सकती है. आइए विस्तार से समझते हैं पूरा मामला...

इन खिलाड़ियों का IPL 2024 में खेलना मुश्किल होगा

Fazalhaq Farooqi World Cup 2023 | अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी का कारनामा, श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लेकर बनाया खास रिकॉर्ड | Navabharat (नवभारत)

मालूम हो कि फजलहक फारूकी के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हिस्सा लेना मुश्किल हो सकता है. इसकी वजह यह है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2 साल के लिए किसी भी तरह की एनओसी देने से इनकार कर दिया है. बोर्ड के बयान के मुताबिक, नए सेंट्रल कॉन्टैक्ट्स 1 जनवरी 2024 से शुरू हो रहे हैं.

फजलहक फारूकी समेत नवीन और मुजीब ने इससे बाहर रहने की इच्छा जताई थी. साथ ही फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट खेलने की इजाजत भी मांगी थी. लेकिन अब बोर्ड ने सीधे तौर पर एनओसी देने से इनकार कर दिया है. ऐसे में जब फजलहक फारूकी नहीं खेलेंगे तो सनराइजर्स हैदराबाद उनकी जगह श्रीलंका के दुशमंथा चमीरा को अपने साथ जोड़ सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ सकते हैं दुष्मंथा चमीरा

Kasun Rajitha To Replace Dushmantha Chameera
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी में श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा को कोई खरीदार नहीं मिला. लेकिन अब जब अफगानिस्तान के खिलाड़ी नहीं खेलेंगे तो श्रीलंकाई खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उन्हें अपने साथ शामिल कर सकती है, क्योंकि फारूकी के न होने से टीम को एक विदेशी गेंदबाज की कमी खलेगी. इसलिए चमीरा एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. आपको बता दें कि चमीरा साल 2022 में लखनऊ के लिए खेल चुके हैं. लेकिन उनका प्रदर्शन औसतन रहा है.

दुष्मंथा चमीरा का आईपीएल करियर

दुष्मंथा चमीरा ने आईपीएल 2022 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए 12 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 8 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए हैं. अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के लिए 44 वनडे मैचों में 50 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने श्रीलंकाई टीम के लिए 12 टेस्ट और 52 टी20 मैच भी खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश: 52 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : अफ्रीका को मिला राहुल द्रविड़ के टक्कर का खिलाड़ी, गेंदबाजों का करियर बर्बाद करने का रखता है दम, आउट होने का नहीं लेता नाम

SRH Sunrisers Hyderabad Dushmantha Chameera fazalhaq farooqi IPL 2024 IPL 2024 Auction