टॉस पर शुभमन गिल से पूछा गया ऐसा सवाल, शर्म के मारे हो गए गुजरात के कप्तान लाल

Published - 21 Apr 2025, 03:45 PM

Shubman Gill Wedding

Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 39वां मुकाबला इस समय गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और आईपीएल 2025 की टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस के दौरान एक बड़ा ही मजेदार वाकया घटा, जिसे, सुनकर न सिर्फ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल शर्म के मारे लाल हो गए, बल्कि फैंस भी सोशल मीडिया पर इस वाकया पर जमकर गिल के मजे ले रहे हैं। वहीं, क्रिकेट कमेंटेटर और मैच प्रेजेंटेटर डैनी मॉरिसन (Shubman Gill) के द्वारा पूछे गए इस सवाल के बाद सभी के चेहरों पर एक हल्की सी मुस्कान छा गई।

डैनी मॉरिसन ने पूछा मजेदार सवाल
Shubman Gill Wedding Plan

आईपीएल 2025 के 39वें मैच के दौरान कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल टॉस के लिए आए। इस मैच में जब सिक्का उछाला गया तो यह केकेआर के पक्ष में गिरा, जिसके बाद अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यहां तक सब सही चल रहा था, लेकिन रहाणे के जाने के बाद जब डैनी मॉरिसन गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) से बात कर रहे थे तब उन्होंने गिल से सवाल किया कि आप आज अच्छे दिख रहे हैं, क्या शादी की घंटियां बजने वाली हैं? जल्दी शादी करने वाले हैं? मॉरिसन के द्वारा पूछे गए इस सवाल के बाद शुभमन गिल का चेहरा शर्म से लाल हो गया और वह मुस्कुराने लगे।

गिल ने क्या दिया जवाब?

जब शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उनकी शादी को लेकर यह सवाल पूछा गया था, गिल मंद ही मंद मुस्कुराह रहे थे। वहीं, डैनी मॉरिसन के सवाल पर गिल ने जवाब दिया कि नहीं, फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है। वहीं, मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस कोलकाता के ईडन गार्डंन में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रही है। गुजरात के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 75 गेंदों पर 114 रन की कमाल बेमिसाल साझेदारी की, जिसके बाद वह बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।

आईपीएल 2025 में कमाल की फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन ने केकेआर के खिलाफ 36 गेंदों का सामना किया, जिसपर उन्होंने 52 रन की तूफानी पारी खेली। सुदर्शन ने अपनी इस पारी में 6 चौके और एक सिक्स लगाया था। जबकि कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) 55 गेंदों पर 90 रन की धमाकेदार पारी खेली। शुभमन गिल ने अपनी इस तूफानी पारी में 10 चौके और तीन सिक्स लगाए थे। हालांकि, वह मात्र 10 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। लेकिन उन्होंने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है।

ये भी पढ़ें- KKR vs GT: अजिंक्य रहाणे ने 2 खिलाड़ियों को किया बाहर, कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

ये भी पढ़ें- LSG vs DC में कौन सी टीम मारेगी बाजी, पावर प्ले में किसके बल्लेबाज बनाएंगे सबसे ज्यादा रन, यहां देखे तमाम जानकारियां

Tagged:

shubman gill KKR VS GT IPL 2025